कैमूर (भभुआ): बहपूरा नहर के पास बाइक से गिरकर एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र के बघीनी गांव निवासी जुम्मन मियां की पत्नी अफसाना बीवी अपने भाई के साथ दिलदारनगर दवा लाने जा रही थी.
बहपूरा नहर के समीप बिजलिया बाबा के पास बाइक से गिर पड़ी जिसमें घटनास्थल पर ही महिला अफसाना बीवी की मौत हो गई. वहीं मृतिका की पुत्री ढाई वर्षीय ज़ोया खातून व भाई जख्मी हो गए. ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां अफसाना बीवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतका की पुत्री व भाई का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लंबे समय से फरार तीन आरोपियों को चैनपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, मृतका के पति जुम्मन मियां सूरत में मजदूरी करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर नंदजी राम पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर भभुआ पोस्टमार्टम के लिए भेजा.