कैमूर (रामगढ़): बिहार में एक तरफ लोग कोरोना से तो दूसरी तरफ बाढ़ से लोग परेशान हैं. इन सबके बीच कई लोग आसानी से शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. एक ऐसा ही मामला कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक पत्नी ने शराब के नशे में मारपीट कर रहे शराबी पति को जेल भिजवाया दिया.
बताया जा रहा है कि कई दिनों से शख्स अपनी पत्नी को नशे की हालत में प्रतिदिन पीटता था. इससे परेशान होकर पत्नी रामगढ़ थाने पहुंच गई. मामले में थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कार्रवाई करते हुए शराबी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पति के खिलाफ की शिकायत
थाने में दिए गए आवेदन में रामगढ़ थाना क्षेत्र के बिंदपुरवा गांव की मालती देवी ने शराबी पति के खिलाफ अक्सर शराब पीने के बाद नशे में मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार थाना अध्यक्ष से लगाई थी.
भेजा गया जेल
आवेदक में आलोक में रामगढ़ पुलिस बिंदपुरवा पहुंची. बिंदपुरवा गांव निवासी शिव जी चौधरी के पुत्र धनंजय चौधरी को पुलिस ने नशे की हालत में पाया और धर दबोचा. वहीं, थाना अध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया है.