कैमूर: जिले के कुदरा प्रखंड के लोगों ने श्रमदान और चंदा इकट्ठा कर अपने क्षेत्र में पुल का निर्माण कराया है. इस पुल की मांग सालों से ग्रामीणों द्वारा सरकार से की जा रही थी, लेकिन सरकार की तरफ से आजतक उनकी मांग पूरी नहीं की गई. इसके बाद लोगों ने अपनी मेहनत से इस पुल का निर्माण करा लिया.
एक करोड़ की लागत से बना पुल
ग्रामीणों ने अपनी क्षमता के अनुसार दुर्गावति नदी पर 250 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा पुल का निर्माण कराया. इसकी लागत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. लोगों ने बताया कि कई सालों से इस पुलिया के निर्माण के लिए सभी मंत्री, विधायक, जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन आज तक इस पुल का निर्माण नहीं कराया जा सका. इससे निराश होकर ग्रामीणों ने खुद के सहयोग से इस पुल के निर्माण का फैसला लिया.
यातायात में मिली सुविधा
गांव के लोगों ने आपस में चंदा इकठ्ठा कर आपसी सहयोग से आठ महीनों के अंदर दुर्गावति नदी पर 250 फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा पुल बनाया. ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण होने के बाद दो दर्जन से अधिक गांव सीधे कुदरा रेलवे स्टेशन से जुड़ गए हैं. यही नहीं, प्रखंड मुख्यालय की दूरी 4 किमी से घटकर अब महज 400 मीटर रह गई है.
लोगों ने दिया श्रमदान
ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों गांव के लोगों ने इस निर्माण में श्रमदान दिया है. किसी ने छड़, बालू तो किसी ने गिट्टी, सीमेंट का दान दिया है. पुल की लागत करीब एक करोड़ रुपये आई है. इस पुल को इंजीनियर द्वारा प्रमाणित भी कराया गया है. आज इसके निर्माण से सभी ग्रामीण खुश हैं. लोगों को यातायात में काफी सुविधा मिल रही है.