कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड ( Chainpur Block ) क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरबीट में विकास के नाम पर जमकर लूटपाट हो रही है. इसके कई उदाहरण उक्त पंचायत में जाने के बाद देखने को मिले हैं. राज्य सरकार ( Bihar Government ) पंचायती राज ( Panchayati Raj ) को सशक्त और पंचायतों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रयासों में जुटी है. मगर पंचायतों में उन योजनाओं को संचालित करने में कई तरह की लापरवाही के साथ-साथ लूट-खसोट किया जा रहा है.
ताजा मामला ग्राम पंचायत सिरबीट के पंचायत भवन का है. 14 वर्षों से ऊपर बीत जाने के बाद भी नवनिर्मित 6 कमरों का पंचायत भवन लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ है. आलम यह है कि पंचायत भवन ( Panchayat Bhavan ) के छोटे बड़े मिलाकर कुल 6 कमरों में किसी कमरे में मवेशी के लिए भूसा रखा है तो वहीं किसी कमरे में मवेशी भी बांधे हुए हैं.
निर्माण में घटिया सामग्राी का किया गया इस्तेमाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से पंचायत भवन का निर्माण हुआ है तब से इसी तरह पड़ा है. बीच में बाउंड्री वाल करवाया गया था और उसी बाउंड्री वाल के अंदर पीएचईडी के माध्यम से नल जल योजना की टंकी लगाई गई. जब इस नवनिर्मित भवन का उपयोग किसी कार्य के लिए पंचायत स्तर से प्रतिनिधियों के द्वारा नहीं किया गया तो धीरे-धीरे कई कमरे अतिक्रमण हो गए हैं.
विकास के नाम पर लूट
ग्रामीणों का आरोप है कि भवन बनाने में भारी-भरकम राशि खर्च होने के बाद भी ग्राम कचहरी का संचालन आज भी किराए के मकान में ही किया जा रहा है. ग्राम पंचायत सिरबीट में विकास के नाम पर ग्रामीणों को ठगा गया है. जो भी संचालित योजनाएं हैं, उसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है.
वहीं, प्रखंड नाजिर ने बताया कि प्रत्येक महीने ग्राम पंचायत सिरबीट में ग्राम कचहरी को संचालित करने के लिए किराए पर लिए गए कमरे का एक हजार भुगतान होता है. तो प्रखंड नाजिर ने बताया कि प्रत्येक महीने एक हजार रुपए की दर से सलाना 12 हजार रुपए भुगतान किया जाता है.
ये भी पढ़ें: कैमूर: सिरबीट पंचायत के मुखिया की मौत, ग्रामीणों ने चंदा जमाकर किया दाह संस्कार
बीडीओ ने कहा जांच कर कार्रवाई की जाएगी
इस मामले में चैनपुर बीडीओ एजाजुद्दीन अहमद ने बताया कि इस मामले से संबंधित उनके पास जानकारी नहीं है. ग्राम पंचायत सिरबीट में नवनिर्मित पंचायत भवन का उपयोग क्यों नहीं किया गया है और क्यों किराए के मकान में ही अबतक ग्राम कचहरी का संचालन हो रहा है. इससे संबंधित जांच की जाएगी और दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.