कैमूर: फिल्म 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' के रिलीज होने से पहले ही वैश्य समाज (Vaishya Samaj) ने विरोध जताया है. मोहनियां नगर पंचायत के सभापति प्रतिनिधि शिव जी ने पीएम नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) और सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को पत्र लिखकर फिल्म को रिलीज होने से रोकने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- सलमान, कैटरीना ने तुर्की के मंत्री मेहमत नूरी एर्साय से की मुलाकात
आपको बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव है. वैश्य समाज इस मुद्दे पर एकजुट हो चुका है. इस बात का पत्र में जिक्र करते हुए लिखा गया है कि वैश्य समाज सरकार बनाने में हमेशा से बिना भेदभाव के समर्पित रहा है. इसलिए अनुरोध है कि मां-बहनों की इज्जत बचाने की कृपा की जाए. वैश्य समाज की मांग है कि फिल्म के रिलीज पर रोक लगाई जाए साथ ही फिल्म के डायरेक्टर पर कार्रवाई की जाए.
शिव जी का कहना है कि फिल्म सिर्फ एक जाति विशेष पर आधारित है. इसलिए इस फिल्म रिलीज नहीं किया जाना चाहिए. बता दें कि सौरभ त्यागी प्रोड्यूसर की फिल्म 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' पर वैश्य समाज ने विरोध जताया है. इस मामले में शिवजी का कहना है कि केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकार है. वैश्य समाज का वोट में बड़ी भूमिका है, अगर फिल्म रिलीज पर सरकार रोक नहीं लगा पाती है तो वो विपक्ष के नेता से मिलेंगे और न्यायालय का रुख करेंगे.
सौरभ त्यागी की फिल्म 'क्या सोनम गुप्ता बेवफा है' 10 सितंबर 2021 को रिलीज हो रही है. वैश्य समाज का कहना है कि इस फिल्म में एक जाति का संबोधन कर समाज में गलत संदेश दिया जा रहा है. वैश्य समाज इसीलिए इस फिल्म का विरोध कर रहा है. नोटबंदी के दौरान नोट पर लिखा 'सोनम गुप्ता बेवफा है' काफी चर्चा में रहा है. फिल्म उसी कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है.
गौरतलब हो कि फिल्म के विरोध का ये कोई पहला मामला नहीं है. ऐसे संगठन लगातार फिल्मों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं. पद्मावत के बाद कंगना की फिल्म मणिकर्णिका का विरोध करणी सेना जता चुकी है. इस बार 'सोनम गुप्ता बेवफा है' फिल्म के रिलीज होने से पहले ही वैश्य समाज को आपत्ति है.
ये भी पढ़ें- असली चांद नवाब ने 'कराची से' वीडियो नीलामी के लिए रखा, कीमत जान रह जाएंगे हैरान