कैमूरः बिहार यात्रा (Bihar Yatra) पर निकले जदयू संसदीय दल के नेता उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) शुक्रवार को भभुआ पहुंचे. वहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार यात्रा के क्रम में घूम-घूमकर लोगों की समस्या को सुन रहे हैं. साथ ही जदयू (JDU) को एक बार फिर बिहार की नंबर वन पार्टी बनाने का मकसद है.
इसे भी पढ़ें-'माफियाओं के चंगुल में फंस गई है बिहार सरकार', विपक्ष के आरोपों पर BJP का जवाब सुनिए..
"कोरोना के कारण पूरी दुनिया में ऐसी समस्या बन गई थी कि हर घर में लोग बीमार पड़ रहे थे. जितनी भी तैयारियां और व्यवस्था की जा रही थी, वह हालात के अनुसार काफी कम थी. हालांकि, हम तीसरी लहर को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है. सरकार के पास जातिगत आंकड़े नहीं हैं, इसलिए भी यह जनगणना जरूरी है. "- उपेन्द्र कुशवाहा, जदयू नेता
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हम अपनी यात्रा के दौरान लोगों से मिल रहे हैं. खासकर उन लोगों से मिल रहे हैं, जिनके परिवार के किसी सदस्य की कोरोना काल में मौत हो गई है. वहीं, जिलों में घूमकर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों से जानकारी ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- 'साथियों को चुनाव में हराने की साजिश गलत बात... हम भी छोड़ेंगे नहीं', कुशवाहा के निशाने पर BJP तो नहीं?