कैमूर (भभुआ): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे गुरुवार को कैमूर पहुंचे. इस दौरान डीएम-एसपी सहित अधिकारयों के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक की. उन्होंने कोरोना वैक्सीन को हनुमान जी की संजीवनी बूटी बताया. साथ ही जिले से लेकर पंचायत तक स्वास्थ्य सेवा सुदृढ करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: DM ने परिवहन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, DTO को लगाई फटकार
"16 हजार करोड़ के लागत से सभी पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्र बनेगा. मरीजों को इलाज के लिए अब दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा. कोरोना वैक्सीन हनुमान जी की संजीवनी बूटी है. विदेश रिसर्च करते रही और भारत ने पूरे देश को वैक्सीन देने की शुरुआत कर दी"- अश्विनी चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
ये भी पढ़ें: कई नेताओं के जेडीयू में जाने पर बोले लोजपा प्रवक्ता- ऐसे नेताओं की जरूरत नहीं
प्रशासन को दिया धन्यवाद
अश्विनी चौबे ने कहा कि हम यहां के प्रशासन का धन्यवाद देते हैं कि यहां पर बहुत अच्छे से उनके द्वारा मैनेजमेंट किया गया. साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को इस बैठक में शामिल किया गया है.