कैमूर (भभुआ) : कैमूर में दो हाइवा ट्रकों की आमने- सामने टक्कर हो (Two trucks collided in Kaimur) गई. इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भाभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें - मुंबई से कमाकर कैमूर अपने घर लौट रहा था व्यक्ति, बीच रास्ते में अपराधियों ने मार दी गोली
बक्सर के नावानगर का निवासी था कृष्णा : दुर्घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा कला पेट्रोल पंप के पास हुई. मृत ट्रक ड्राइवर की पहचान बक्सर जिला के नावानगर (Navanagar of Buxar District) थाना क्षेत्र के मड़िया गांव निवासी कृष्णा सिंह (27 वर्ष) के रूप में हुई है. वह दशरथ सिंह का पुत्र है.
घटनास्थल पर ही हो गई मौत : मृत ड्राइवर के साले मन्नू सिंह ने बताया कि आरा से खाली ट्रक लेकर बनारस जा रहे थे कि मोहानिया के कटरा कला गांव के पेट्रोल पंप के पास इनके ट्रक का सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे इनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद पुलिस ने हमलोगों को इसकी सूचना दी, जिससे घर-परिवार में कोहराम मच गया. भभुआ सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
मुआवजे की मांग : मन्नू ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा - मैं माँग करता हूं कि जो आपदा के तहत सरकारी मुआवजा मिलता है वो मृतक के परिवार को दिया जाय क्योंकि कृष्णा के कमाने से ही परिवार का भरण- पोषण होता था.