कैमूर: रामगढ़ थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने भभुआ महिला थाने में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी अनिकेत सिंह उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः सुशासन बाबू, आपके राज में कोरोना नहीं, ये प्राइवेट अस्पताल वाले मार डालेंगे
सुनसान जगह पर ले जाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि 14 मई की सुबह वह अपनी सहेली से मिलने गई थी. सहेली से बात करने के दौरान एक फोर व्हीलर वहां आया और जबरदस्ती उसे गाड़ी में बिठा लिया. गाड़ी में रामगढ़ थाना क्षेत्र मसाढ़ी निवासी शिवजी सिंह के पुत्र अनिकेत सिंह उर्फ गोलू और अरविंद सिंह के पुत्र धीरज सिंह उर्फ पिंकू बैठा था. उसके बाद दोनों ने लड़की को कुदरा पेट्रोल पंप के पास सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बाद में परिजन पीड़िता को घर लेकर आए और थाने में दोनों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है.
इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी की खुली चुनौती- 'नहीं संभल रहा बिहार तो कुर्सी छोड़िए, हम बताएंगे काम कैसे करना है'
मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को भेजा गया
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक आरोपित अनिकेत सिंह उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच करवाने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इसके बाद कोर्ट में पीड़िता का 164 का बयान दर्ज करवाया जाएगा.