ETV Bharat / state

खेत में काम करने के दौरान गिरी आकाशीय बिजली, चाची और भतीजे की मौत - कैमूर में बिजली गिरने से मौत

कैमूर जिले के भगवानपुर में बिजली गिरने से चाची- और भतीजे की मौत हो गई. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिये जाने की बात कही है.

कैमूर में बिजली गिरने से दो की मौत
कैमूर में बिजली गिरने से दो की मौत
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 10:48 AM IST

कैमूर : बिहार के कैमूर जिले में आकाशीय बिजली (Thunderbolt In Kaimur) गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. एक महिला की गंभीर रुप से झुलसी गई. जिसे भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना भगवानपुर थाना के बभनी पहाड़ के पास की है.

इसे भी पढ़ें : बिहार : आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत, कई झुलसे

मृतक की पहचान 55 वर्षीय कौशल्या देवी एवं 40 वर्षीय अशोक कुमार के रुप में की गई है. वहीं घायल महिला घर की बहू बतायी जा रही है. जानाकारी के मुबातिक कसेर गांव का यह परिवार पास में ही बभनी पहाड़ के नीचे मड़ई का घर बनाकर अपना खेती का कार्य कर रहे थे. अचानक मौसम में बदलाव हुआ. आकाशीय बिजली गिरने से ये परिवार चपेट में आ गया. घटना बीते शुक्रवार की शाम की बतायी जा रही है.

घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल महिला का इलाज चल रहा है. हादसे के संबंध में जिला परिषद सदस्य आलोक कुमार ने बताया कि कसेर गांव की रहने वाले एक ही परिवार के 2 लोगों की वज्रपात से मौत हो गई है. जबकि एक महिला झुलस गई जिनका इलाज चल रहा है. हम लोगों ने पदाधिकारी से बात की. पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात कही गई है.

बता दें कि वज्रपात से घर के बाहर खुले में मौजूद लोगों को अधिक खतरा होता है. वज्रपात की संभावना होने पर कुछ सावधानी बरतना जीवन रक्षक साबित हो सकता है. सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लेना चाहिए. यह इस बात का संकेत है कि आसपास बिजली गिरने वाली है. ऐसा होने पर जहां हैं, वहीं रहना चाहिए. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे- लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लेना चाहिए.

वज्रपात की संभावना हो तो बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहना चाहिए. तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहना चाहिए. पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होना चाहिए. घर से बाहर रहने पर धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : बेगूसराय में वज्रपात से मां-बेटी सहित 7 की मौत

कैमूर : बिहार के कैमूर जिले में आकाशीय बिजली (Thunderbolt In Kaimur) गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. एक महिला की गंभीर रुप से झुलसी गई. जिसे भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना भगवानपुर थाना के बभनी पहाड़ के पास की है.

इसे भी पढ़ें : बिहार : आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत, कई झुलसे

मृतक की पहचान 55 वर्षीय कौशल्या देवी एवं 40 वर्षीय अशोक कुमार के रुप में की गई है. वहीं घायल महिला घर की बहू बतायी जा रही है. जानाकारी के मुबातिक कसेर गांव का यह परिवार पास में ही बभनी पहाड़ के नीचे मड़ई का घर बनाकर अपना खेती का कार्य कर रहे थे. अचानक मौसम में बदलाव हुआ. आकाशीय बिजली गिरने से ये परिवार चपेट में आ गया. घटना बीते शुक्रवार की शाम की बतायी जा रही है.

घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल महिला का इलाज चल रहा है. हादसे के संबंध में जिला परिषद सदस्य आलोक कुमार ने बताया कि कसेर गांव की रहने वाले एक ही परिवार के 2 लोगों की वज्रपात से मौत हो गई है. जबकि एक महिला झुलस गई जिनका इलाज चल रहा है. हम लोगों ने पदाधिकारी से बात की. पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात कही गई है.

बता दें कि वज्रपात से घर के बाहर खुले में मौजूद लोगों को अधिक खतरा होता है. वज्रपात की संभावना होने पर कुछ सावधानी बरतना जीवन रक्षक साबित हो सकता है. सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लेना चाहिए. यह इस बात का संकेत है कि आसपास बिजली गिरने वाली है. ऐसा होने पर जहां हैं, वहीं रहना चाहिए. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे- लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लेना चाहिए.

वज्रपात की संभावना हो तो बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहना चाहिए. तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहना चाहिए. पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होना चाहिए. घर से बाहर रहने पर धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : बेगूसराय में वज्रपात से मां-बेटी सहित 7 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.