कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड में चैनपुर विधानसभा सीट के सभी चार प्रखंडों के बनाए गए मुख्यालय में चैनपुर प्रखंड का डिस्पैच सेंटर चैनपुर कार्यालय को बनाया गया. जबकि चांद प्रखंड का डिस्पैच सेंटर किसान इंटर कॉलेज में बनाया गया है. वहीं भगवानपुर प्रखंड का डिस्पैच सेंटर संस्कारम विद्यालय में बनाया गया है.
मतदान कर्मियों का योगदान
अधौरा प्रखंड का डिस्पैच सेंटर न्यू बीआरसी भवन चैनपुर में बनाया गया है. 26 अक्टूबर को सभी चार प्रखंडों के डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों का योगदान किया गया. जिसके बाद उन्हें प्रशिक्षण देने के बाद जनरल पैकेट और अंतिम नियुक्ति पत्र दिया गया.
28 अक्टूबर को मतदान
बता दें कोविड-19 संक्रमण के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए संक्रमण से बचने के लिए बहुत से तैयारियां की गई है. जिनमें बनाए गए डिस्पैच सेंटर में अनेकों सावधानियां बरती जा रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
योगदान करने पहुंचे मतदान कर्मियों को बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुर्सियां लगाई गई. सभी मतदान कर्मियों को उनके चेयर पर ही सभी सामग्रियां उपलब्ध करवाई गई. इससे संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि 26 अक्टूबर को सभी मतदान कर्मियों ने योगदान किया है.
जिन्हें दो घंटे के प्रशिक्षण के बाद जनरल पैकेट और अंतिम नियुक्ति पत्र दिया गया है. उन लोग के आवासन की व्यवस्था प्रखंड क्षेत्र में ही जहां डिस्टेंस सेंटर बनाया गया है, वहीं व्यवस्थाएं की गई है. 27 अक्टूबर को सभी मतदान कर्मी संबंधित प्रखंड के डिस्पैच सेंटर से निर्धारित बूथ पर रवाना होंगे.
कई अधिकारी रहे मौजूद
मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करने के दौरान भभुआ डीसीएलआर एहसान अहमद, चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार, चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह और प्रखंड चकबंदी पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे.