ETV Bharat / state

Kaimur News: अंधविश्वास में गई लड़की की जान, सांप डसने के बाद झाड़-फूंक कराते रह गए परिजन - ईटीवी भारत न्यूज

कैमूर में किशोरी की मौत हो गयी. उसे सांप ने डस लिया था. परिजन अस्पताल ले जाने की जगह झाड़-फूंक कराते रहे. जब किशोरी की हालत बिगड़ गयी तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बनारस रेफर कर दिया. तबीयत बिगड़ने से उसके रास्ते में मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में सांप डसने से किशोरी की मौत
कैमूर में सांप डसने से किशोरी की मौत
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 9:42 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में झाड़ फूंक के चक्कर में एक किशोरी की जान चली गयी. सोनहन थाना क्षेत्र के बलुंवा गांव में एक किशोरी को सांप ने डस लिया था. जब उसके परिजनों को सूचना मिली तो पीड़ित को इलाज करने की जगह झाड़-फूंक कराने में जुट गए. जब किशोरी की हालत और बिगड़ गई तो परिजनों उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया. जहां किशोरी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: घास काटने के दौरान युवक को जहरीले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान


कैमूर में सांप डसने से किशोरी की मौत: मृतक किशोरी सोनहन थाना क्षेत्र के बलुंवा गांव निवासी अरविंद पासवान की 16 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी बताई जाती है. बताया जाता है कि किशोरी अपने घर में पलंग पर सोई हुई थी. तभी उसके सिर में एक सांप ने 4 बार डस लिया. जिसके बाद किशोरी गंभीर रूप से अचेत हो गई. परिजन अंधविश्वास में पड़कर झाड़-फूंक करने लगे. लेकिन वहां भी किशोरी की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे इलाज के लिए कुदरा के पीचसी ले गये.

किशोरी की रास्ते में मौत: बताया जाता है कि किशोरी की गंभीर स्थिति चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए किशोरी को भभुआ के सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन वहां भी उसकी तबियत और बिगड़ने लगी तो उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया. वहीं बनारस जाने के दौरान किशोरी की रास्ते में ही मुगलसराय में मौत हो गई. परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ के सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा के तहत मुआवजा राशि देने की मांग की है.

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में झाड़ फूंक के चक्कर में एक किशोरी की जान चली गयी. सोनहन थाना क्षेत्र के बलुंवा गांव में एक किशोरी को सांप ने डस लिया था. जब उसके परिजनों को सूचना मिली तो पीड़ित को इलाज करने की जगह झाड़-फूंक कराने में जुट गए. जब किशोरी की हालत और बिगड़ गई तो परिजनों उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया. जहां किशोरी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: घास काटने के दौरान युवक को जहरीले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान


कैमूर में सांप डसने से किशोरी की मौत: मृतक किशोरी सोनहन थाना क्षेत्र के बलुंवा गांव निवासी अरविंद पासवान की 16 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी बताई जाती है. बताया जाता है कि किशोरी अपने घर में पलंग पर सोई हुई थी. तभी उसके सिर में एक सांप ने 4 बार डस लिया. जिसके बाद किशोरी गंभीर रूप से अचेत हो गई. परिजन अंधविश्वास में पड़कर झाड़-फूंक करने लगे. लेकिन वहां भी किशोरी की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे इलाज के लिए कुदरा के पीचसी ले गये.

किशोरी की रास्ते में मौत: बताया जाता है कि किशोरी की गंभीर स्थिति चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए किशोरी को भभुआ के सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन वहां भी उसकी तबियत और बिगड़ने लगी तो उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया. वहीं बनारस जाने के दौरान किशोरी की रास्ते में ही मुगलसराय में मौत हो गई. परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ के सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा के तहत मुआवजा राशि देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.