कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में एक किशोर की सांप काटने से मौत हो गई. किशोर रात का खाना खाकर घर के बाहर सोया था. इस दौरान जहरीली सांप ने उसे काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इसे भी पढ़ें: जमुई: विषैले सांप के काटने से महिला की मौत, गांव में पसरा मातम
घर के बाहर सोया था किशोर
घटना रामपुर प्रखंड के मझिआंव गांव (Majianv Village In Kaimur) की है. जहां लक्ष्मण बिंद का 14 साल का बेटा लखी कुमार घर के बाहर सोया हुआ था. रात में ठंड होने के कारण लखी दालान में ओढ़ना ओढ़ कर सो गया. इस दौरान एक जहरीली सांप किशोर के हाथ में काट लिया.
झाड़-फूंक के चक्कर में उलझे परिजन
सांप काटने के बाद किशोर परिजनों को जगाने लगा. नींद से जगने के बाद किशोर के पिता झाड़-फूंक करने लगे. जब किशोर की हालत बिगड़ने लगी तो झाड़-फूंक के लिए दवनपुर गांव ले जाया गया. जब वहां भी हालत में सुधार नहीं हुई तो इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया.
ये भी पढ़ें: Nawada News: सांप के डसने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत, पसरा मातम
परिजनों के बीच पसरा मातम
सदर अस्पताल में किशोर का इलाज चल रहा था. लेकिन परिजन अपनी संतुष्टि के लिए झाड़-फूंक कराने अमवा के सती माता ले जा रहे थे. जहां बीच रास्ते में ही किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया है.
सांप काटने की घटना में बढ़ोत्तरी
बिहार में मानसून के दौरान सांप काटने की घटना में बढ़ोत्तरी हुई है. बारिश का पानी गड्ढों में घुस जाता है. यह पानी सांप के बिलों में घुस जात है. जिससे सांप अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं और रिहायसी इलाकों में घुस कर लोगों को डस लेते हैं. ऐसी घटनाएं बरसात के दिनों में बढ़ जाती हैं.