कैमूर: जिले में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. इससे यहां के लोग परेशान हैं. इस बाबत प्रशासन पूरी तरह मौन है. आए दिन यहां कोई ना कोई कुत्तों का शिकार हो जा रहा है.
जिले के कुत्तों की संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. आवारा कुत्तों पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है. यही कुत्ते मोहल्ले, चौक और चौराहों पर हर रोज किसी ना किसी को काट ले रहे हैं. ताजा मामला कुदरा थाना के घरी गांव का है. यहां खलिहान में खाना लेकर जा रही 15 वर्षीय छात्रा पर तकरीबन आधा दर्जन कुत्तों ने हमला बोल दिया. कुत्तों ने उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. छात्रा के पूरे शरीर में कुत्तों के दांत के घाव हो गए हैं.
लगवाया गया रेबीज का टीका
कुत्तों के हमले से घायल छात्रा को आनन फानन में परिजन अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लेकर पहुंचे. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. डॉक्टर्स ने उसे रेबीज का टीका दिया है. लेकिन इस घटना के बाद से इलाके में कुत्तों को लेकर खौफ व्याप्त है. देखना होगा कि प्रशासन आवारा कुत्तों को लेकर क्या कुछ कदम उठाता है.