कैमूर: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में पोस्टेड बिहार पुलिस के सीआईटी कमांडो मनीष आनंद ने गांव के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यहां मासूम बच्ची की मां की मौत के बाद कैमूर में तैनात कमांडो मनीष आनंद ने उसे गोद ले लिया. कमांडो ने बच्ची को नए नाम के साथ-साथ अपना उपनाम भी दिया है. मनीष को इस दिलेरी की वजह से दिल्ली में इंडिया राइजिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
भागलपुर के रहने वाले कमांडो मनीष ने समाज के लिए जो बेहतरीन काम किए हैं, उसके लिए उन्हें देश की कई संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं. एक मासूम बच्ची की मां की मौत के बाद मनीष ने उसे गोद लेकर उसकी परवरिश का जिम्मा लिया है. यही नहीं, मनीष गांव के बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था भी करते हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे उनके मन में लोगों की रक्षा के साथ-साथ उनके दर्द की भी अनुभूति हुई.
मैं पढ़ाऊंगा..
बच्ची को गोद लेकर मनीष ने मानवता की मिसाल पेश की. उन्होंने गोद ली हुई बच्ची की पढ़ाई-लिखाई से लेकर उसकी शादी तक का जिम्मा खुद पर लिया है. उन्होंने बच्ची का नाम अनन्या रखा है. मनीष हर साल अनन्या का जन्मदिन मनाते हैं.
ऐसे ह्रदय हुआ द्रवित
मनीष बताते हैं कि जब उनकी पोस्टिंग कैमूर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके अधौरा में हुई, तो ड्यूटी के दौरान उन्होंने वहां के गरीब, दलित लोगों को देखा और उनके दुःख दर्द को समझा. इसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया कि इस इलाके के लोगों की हर सम्भव मदद करेंगे. उन्होंने इलाके के बच्चों को पढ़ाई का जरूरी सामान मुहैया कराना शुरू किया. धीरे-धीरे मनीष गांव के लोगों के लिए आंखों का तारा बन गए.
स्कूल खोलने की चाहत
मनीष गांव के लोगों के बीच सारे पर्व मनाते हैं. वो बताते हैं कि गरीबी और पिछड़ेपन के कारण नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा शिक्षा के मामले में काफी पीछे है. उनका मानना है कि शिक्षा से सारे अंधकारों को दूर किया जा सकता है. ऐसे में मनीष ने अधौरा में निःशुल्क शिक्षा के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया है. स्कूल में बच्चों को मुफ्त में सब कुछ दिया जाएगा और स्कूल के माध्यम से सामाजिक सेवा करने वालों को यहां पढ़ाने का मौका भी दिया जाएगा.
साथियों और ऑफिसरों का मिला सहयोग
मनीष ने बताया कि जब भी वो कोई कार्य करते हैं, तो सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को सूचना देते हैं. इसके बाद उनके साथी और ऑफिसर भी उनका साथ देते हैं. कुछ भी हो अधौरा के लोगों की आंखों का तारा बन चुके मनीष की दरियादिली और जज्बे ने सभी का दिल जीत लिया है.
मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
दिल्ली में इन्द्रप्रस्थ एजुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने मनीष को इंडिया राइजिंग स्टार अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया है.
मनीष को देश की कई जानी मानी संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं.
कमांडो को बिहार पुलिस की तरफ से भी प्रशस्ति पत्र मिल चुका है.
अगले महीने राजस्थान के गौरव सम्मान समारोह में भी मनीष को अवॉर्ड मिलना है.