कैमूर (भभुआ): कैमूर के मोहनियां हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कूल वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद (Liquor Recovered From School Van) किया है. सात ही मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्कर यूपी से स्कूल वैन में तहखाना बना कर भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहा था. तभी मोहनियां पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान स्कूल वैन के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें-Bihar Liquor Smuggling: हरियाणा से एंबुलेंस में भरकर लाई जा रही थी शराब, चालक समेत 2 तस्कर गिरफ्तार
स्कूल वैन में बनाया तहखाना: वहीं गिरफ्तार स्कूल वैन के चालक अरविंद कुमार ने बताया कि यूपी के ककरैत से शराब लेकर नटवार के लिए जा रहे थे. तभी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उसने आगे बताया कि यह वाहन पहले स्कूल में चलती थी जो कुछ दिनों से स्कूल बंद होने की वजह से इस्तेमाल की गई. स्कूल वैन में तहखाना बनाकर शराब को लेकर पहली बार नेटवार के लिए जा रहे थे, जहां मोहनिया हाईवे पर शराब के साथ पुलिस ने पकड़ लिया है.
"यूपी के ककरैत से शराब लेकर नटवार के लिए जा रहे थे. तभी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. यह वाहन पहले स्कूल में चलती थी जो कुछ दिनों से स्कूल बंद होने की वजह से इस्तेमाल की गई. स्कूल वैन में तहखाना बनाकर शराब को लेकर पहली बार नेटवार के लिए जा रहे थे, जहां मोहनिया हाईवे पर शराब के साथ पुलिस ने पकड़ लिया है."- वाहन चालक
शक के आधार पर हुई चेकिंग: इस संबंध में मोहनिया थाना के एसआई ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान स्कूल वैन पर शक के आधार पर पुलिस ने जांच किया. जहां स्कूल वैन के ऊपर में बनाए गए ताखाना में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. वहीं मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"वाहन चेकिंग के दौरान स्कूल वैन पर शक के आधार पर पुलिस ने जांच किया. जहां स्कूल वैन के ऊपर में बनाए गए ताखाना में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. वहीं मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है."-एसआइ, मोहनिया थाना