कैमूर: जिले के चार प्रखंड चांद, भगवानपुर, चैनपुर और अधौरा में बुधवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. मतदाता कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर 3 बजे तक वोटिंग करेंगे. सुबह 11 बजे तक करीब 30 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हो चुका है. बता दें कि जिले में दूसरे चरण का पैक्स चुनाव चार प्रखंडों में चल रहा है. जिला प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
लगातार पेट्रोलिंग कर रहे अधिकारी
बूथों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस अफसर और महिला-पुरुष जवानों की तैनाती की गई है. चुनाव को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए जिला के वरीय पदाधिकारी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. साथ ही मतदान केंद्र पर धारा 144 लागू किया गया है. चैनपुर प्रखंड में मतदान में कुल 62 कर्मियों की नियुक्ति की गई हैं. जबकि 16 बूथ बनाये गए हैं. 16 उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर किस्मत आजमा रहे हैं. चैनपुर में 6 पंचायत में कुल 9434 वोटर्स हैं.
चांद प्रखंड में 112 कर्मियों की नियुक्ति
भगवानपुर प्रखंड में मतदान में कुल 88 कर्मियों की नियुक्ति की गई है. जबकि बूथों की संख्या 22 है. यहां 7 पंचायतों के लिए 33 उम्मीदवार अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. सभी पंचायतों में कुल 13512 वोटर्स हैं. वहीं चांद प्रखंड में 112 कर्मियों की नियुक्ति की गई है. यहां कुल 28 बूथ बनाया गया है. यहां पर कुल 8 पंचायत के लिए 26 उम्मीदवार एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. इस प्रखंड में कुल 17377 वोटर्स हैं.
ये भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में RJD का धरना, कई बड़े नेता हैं मौजूद
बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतदाता चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. बूथों पर महिला, युवा और बुजुर्गों की लंबी लाइन सुबह से ही देखी जा रही है. मतदाताओं का कहना है कि वैसे अध्यक्ष को वोट देंगे, जो उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. पीठासीन पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मतदाताओं में काफी उत्साह है. सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी है. उन्होंने कहा कि बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो रहा है.