कैमूर: तिरंगे के लुक में रामपुर प्रखंड मुख्यालय का प्रवेश द्वार, लोगों को कर रहा आकर्षित - तिरंगे के रुप में प्रवेश द्वार
कैमूर के रामपुर प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने तिरंगे के रूप में प्रवेश द्वार बनाया गया है. मुख्यालय के प्रवेश द्वार के बन जाने के बाद उसका पेंटिंग कराया गया है. जिस पर तिरंगे का लुक दिया गया है.
कैमूर(भभुआ): जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज कर दी गई है. इसी क्रम में रामपुर प्रखंड मुख्यालय का प्रवेश द्वार बनाया गया है, जो एक अलग ही नए अंदाज में दिख रहा है. यह प्रवेश द्वार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के लुक में झलक रहा है जो रामपुर प्रखंड मुख्यालय आने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
तिरंगे के लुक में प्रवेश द्वार
प्रवेश द्वार रामपुर प्रखंड मुख्यालय में ही ठीक सामने ही बनाया गया है. मुख्यालय के प्रवेश द्वार के बन जाने के बाद उसका पेंटिंग कराया गया है. जिस पर तिरंगे का लुक दिया गया है. प्रवेश द्वार पर पेटिंग में ऊपर में केसरिया, बीच में सफेद और नीचे हरा कलर कराया गया है. प्रवेश द्वार पंचम राज्य वित्त आयोग समिति के रामपुर प्रखंड के प्रमुख और 9 पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों के अनुशंसा पर बनाया गया है, जिसकी लागत 6.73 लाख है. इस प्रवेश द्वार शिलापट्ट में प्रमुख, सभी पंचायत सदस्यों के नाम और बीडीओ का नाम अंकित कराया गया है. जिससे कि लोगों को जानकारी हो सके यह प्रवेश द्वार कितने लागत से बना है और किसने द्वारा बनवाया है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए कई निर्देश
कई सालों बाद हुआ प्रवेश द्वार का निर्माण
बताया जा रहा है कि रामपुर में प्रखंड मुख्यालय को भगवानपुर प्रखंड से अलग होने के बाद बनाया गया. कई सालों बीत जाने के बाद यहां पर प्रखंड मुख्यालय का मेन गेट प्रवेश द्वार नहीं बना था. कई बीडीओ, जनप्रतिनिधि आए और चले भी गए, लेकिन किसी ने इसकी सुधि नहीं ली. रामपुर प्रखंड की प्रमुख कांति देवी और पंचायत समिति सदस्यों की अनुशंसा पर रामपुर बीडीओ संजय पाठक की पहल पर यह प्रवेश द्वार बनाया गया है. जोकि काफी आकर्षक लग रहा है और इस गेट की सुंदरता तब बढ़ी जब इसमें तिरंगे का लुक दिया गया है.