ETV Bharat / state

कैमूर: रात भर की बारिश में लबालब हुआ अस्पताल, पानी के बीच डॉक्टर कर रहे इलाज - बिहार मौसम अपडेट

कैमूर में रात भर हुई बारिश से मोहनिया अनुमंडल अस्पताल तालाब में तब्दील हो गया. बारिश का पानी इमरजेंसी वार्ड तक पहुंच गया, जिसकी वजह से डॉक्टर पानी में खड़े होकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Mohania Sub Divisional Hospital
Mohania Sub Divisional Hospital
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 11:10 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 6:46 AM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में रात भर रुक-रुक कर हुई बारिश (Rain in Kaimur) से अनुमंडल अस्पताल मोहनिया (Sub-Divisional Hospital Mohania) में भारी जल जमाव हो गया है. पानी इमरजेंसी वार्ड, ट्रॉमा सेंटर, जनरल वार्ड और डॉक्टर के चेंबर तक पहुंच गया है. अस्पताल के उपाधीक्षक, मरीज और उनके परिजन पानी में चलकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Alert: अगले 72 घंटों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित

सड़कों पर भारी जलजमाव
डॉक्टर वार्ड में पानी के बीच खड़े होकर मरीजों का इलाज करते दिखे. वहीं, मोहनिया की सड़कों पर भी भारी जलजमाव है. रात से हो रही बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. बता दें कि कोरोना काल में अस्पतालों की व्यवस्था और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है, लेकिन बारिश के पानी का निकास अच्छे ढंग से नहीं होने के कारण लगातार अस्पताल परिसर में नाले का गंदा पानी जमा हो जा रहा है.

पानी के बीच मरीजों का इलाज
पानी के बीच मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है. अस्पताल पहुंची एएनएम ने बताया कि बारिश होने की वजह से पानी चारों तरफ लग गया है. मजबूरी है. ड्यूटी है तो आना ही है. देख ही रहे हैं कि बारिश हो रही है. पानी अस्पताल परिसर के अंदर तक जमा हो गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पटना: महावीर मंदिर बंद होने से दुकानदारों की कमाई ठप, घर चलाना हुआ मुश्किल

"हमारा अस्पताल सड़क के लेवल से नीचे है और बगल में ही बड़ा सा नाला है. जिस वजह से बरसात होती है तो सड़क और नाले का सारा पानी अस्पताल परिसर में भर जाता है. हमलोगों की मजबूरी है. काम तो करना ही है. किसी तरह मरीजों का इलाज किया जा रहा है"- डॉ. ए.के दास, उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल

कई जगहों पर वज्रपात
बता दें कि बिहार में मॉनसून सक्रिय है. राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश भी लगातार दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर वज्रपात भी हुई है. मौसम विभाग ने बिहार में आने वाले (Bihar Weather News Update) अगले 72 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) द्वारा 18 जून तक बिहार में भारी वर्षा और तीव्र आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.

ये भी पढ़ें: महिला को दो बार कोरोना टीका लगने पर बोले डॉक्टर्स- घबराने की जरूरत नहीं, रहना होगा सतर्क

72 घंटे के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है. जिस कारण बिहार में मानसून फिलहाल पूरी तरीके से सक्रिय है. जो आने वाले अगले 3 दिनों तक रहेगा. इसलिए अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में अब इथेनॉल से बनेगा खाना और चाय, शाहनवाज हुसैन ने देखा डेमो

मौसम विभाग के अनुसार पूरे बिहार में इसका असर देखने को मिलेगा. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे तो लोग पक्के मकान में शरण लें और पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक है.

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में रात भर रुक-रुक कर हुई बारिश (Rain in Kaimur) से अनुमंडल अस्पताल मोहनिया (Sub-Divisional Hospital Mohania) में भारी जल जमाव हो गया है. पानी इमरजेंसी वार्ड, ट्रॉमा सेंटर, जनरल वार्ड और डॉक्टर के चेंबर तक पहुंच गया है. अस्पताल के उपाधीक्षक, मरीज और उनके परिजन पानी में चलकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Alert: अगले 72 घंटों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित

सड़कों पर भारी जलजमाव
डॉक्टर वार्ड में पानी के बीच खड़े होकर मरीजों का इलाज करते दिखे. वहीं, मोहनिया की सड़कों पर भी भारी जलजमाव है. रात से हो रही बारिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. बता दें कि कोरोना काल में अस्पतालों की व्यवस्था और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है, लेकिन बारिश के पानी का निकास अच्छे ढंग से नहीं होने के कारण लगातार अस्पताल परिसर में नाले का गंदा पानी जमा हो जा रहा है.

पानी के बीच मरीजों का इलाज
पानी के बीच मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है. अस्पताल पहुंची एएनएम ने बताया कि बारिश होने की वजह से पानी चारों तरफ लग गया है. मजबूरी है. ड्यूटी है तो आना ही है. देख ही रहे हैं कि बारिश हो रही है. पानी अस्पताल परिसर के अंदर तक जमा हो गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पटना: महावीर मंदिर बंद होने से दुकानदारों की कमाई ठप, घर चलाना हुआ मुश्किल

"हमारा अस्पताल सड़क के लेवल से नीचे है और बगल में ही बड़ा सा नाला है. जिस वजह से बरसात होती है तो सड़क और नाले का सारा पानी अस्पताल परिसर में भर जाता है. हमलोगों की मजबूरी है. काम तो करना ही है. किसी तरह मरीजों का इलाज किया जा रहा है"- डॉ. ए.के दास, उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल

कई जगहों पर वज्रपात
बता दें कि बिहार में मॉनसून सक्रिय है. राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश भी लगातार दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर वज्रपात भी हुई है. मौसम विभाग ने बिहार में आने वाले (Bihar Weather News Update) अगले 72 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) द्वारा 18 जून तक बिहार में भारी वर्षा और तीव्र आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.

ये भी पढ़ें: महिला को दो बार कोरोना टीका लगने पर बोले डॉक्टर्स- घबराने की जरूरत नहीं, रहना होगा सतर्क

72 घंटे के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है. जिस कारण बिहार में मानसून फिलहाल पूरी तरीके से सक्रिय है. जो आने वाले अगले 3 दिनों तक रहेगा. इसलिए अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में अब इथेनॉल से बनेगा खाना और चाय, शाहनवाज हुसैन ने देखा डेमो

मौसम विभाग के अनुसार पूरे बिहार में इसका असर देखने को मिलेगा. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे तो लोग पक्के मकान में शरण लें और पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 6:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.