कैमूर: बिहार गृह रक्षा वाहिनी अंतर्गत जिला मुख्यालय भभुआ स्तिथ जिला समादेष्टा कार्यालय में जिलें के 780 होमगार्ड के निरीक्षक के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिला स्तिथ कार्यालय में होमगार्ड के जवान 10 जुलाई तक आवेदन दे सकते हैं.
होमगार्ड का नामांकन शुरु
कंपनी कमांडर अरविंद कुमार ने बताया कि जिलें के होमगार्ड का निरीक्षक नामांकन किया जा रहा है. यह प्रक्रिया चार सालों में एक बार की जाती है. प्रक्रिया के तहत जिले के सभी होमगार्ड को अपना संबंधित डॉक्यूमेंट और 6 पासपोर्ट साइज फोटो देना होता है.
780 पदों पर होगी भर्ती
वहीं, इस दौरान होमगार्ड के जवान बांड भी भरते है. जिसके बाद डीएम के अनुमति से प्रक्रिया समाप्त होता है.उन्होंने बताया कि यदि कोई कागजी कमी होती है तो नामांकन रद्द किया जा सकता है.साथ ही बताया कि जिले में वर्तमान में अभी 780 होमगार्ड हैं.