कैमूर: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave Of Corona Virus) की वजह से काफी लंबे समय से बंद 1 से 8 तक की कक्षाएं 16 अगस्त से खोल दी गई हैं. बिहार सरकार (Bihar Government) की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों (Schools Open In Bihar) को खोल दिया गया. स्कूल खुलते ही छात्र और छात्राओं में काफी चहल-पहल देखी गई.
ये भी पढ़ें-120 दिन बाद बच्चों के चहल-पहल से स्कूलों में लौटी रौनक, जानिए किन-किन मानकों का करना होगा पालन
स्कूल खुलने से छात्र छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों में भी खुशी देखी गई. लंबे समय के बाद विद्यालय पहुंचे बच्चे भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने अपने दोस्तों और सहेलियों के साथ खुशी जाहिर की और उत्सुकता के साथ मन लगाकर पढ़ाई करते देखे गए. वहीं, छात्रों ने मांग करते हुए कहा कि अब सरकार स्कूल कभी बंद नहीं करें.
वहीं, भभुआ नगर पालिका मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल नागेंद्र तिवारी ने सभी बच्चों को कोरोना गाइडलाइन की जानकारी दी. उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी बच्चे विद्यालय में मास्क लगाकर आएंगे और दूरी बनाकर बैठेंगे. बिहार सरकार का आदेश है कि रोज स्कूल खोलना है, लेकिन 50% बच्चे ही पढ़ने आएंगे.
ये भी पढ़ें-Bihar School Re-Opening: 120 दिन बाद स्कूल जाते दिखे बच्चे, पहले दिन उपस्थिति रही कम
''सरकार के आदेश पर कोरोना गाइडलाइन के तहत बिहार में 1 से 8 तक की कक्षाएं खोल दी गई हैं. जिसमें 50% बच्चों को एक दिन छोड़कर पढ़ाया जाएगा. स्कूल खुलने से हम काफी खुश हैं. अब बच्चों की शिक्षा अच्छे से पूरी हो सकेगी.''- प्रिंसिपल नागेंद्र तिवारी, भभुआ नगर पालिका मध्य विद्यालय
वहीं, स्कूल में 7वीं कक्षा की छात्रा दुर्गा कुमारी ने बताया कि कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से पढ़ाई में काफी मुश्किल हुई है. हम लोग घर में पढ़ाई करते थे, लेकिन बिना शिक्षक के अच्छी तरह से पढ़ाई नहीं होती थी. अब स्कूल खुल जाने से हम सभी छात्र-छात्राओं में काफी खुशी है. अब हमारी पढ़ाई अच्छे से हो पाएगी, जिससे परीक्षा देने में परेशानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें-Bihar School Re-Opening: पहली से 8वीं तक के खुले स्कूल, बेतिया में बच्चों की उपस्थिति रही कम
बता दें कि स्कूलों को खोलने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आपदा प्रबंध समूह के साथ बैठक कर 7 अगस्त से कक्षा 9 और 10, जबकि 16 अगस्त से कक्षा 1 से 8 तक सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय खोले जाने का निर्णय लिया था. सभी स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल को गंभीरता से पालन करना होगा. तीसरी लहर को रोकने और स्कूलों के संचालन के लिए सावधानी जरूरी है.