कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेहतरीन सुविधा, साफ-सफाई और दवाओं के लिए जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह अस्पताल पूरी तरह से वातानुकूलित है. यहां मरीजों का इलाज एसी लगे कमरों में किया जाता है. यहीं नहीं, मरीजों के रहने के लिए भी जो कमरे हैं वो भी पूरी तरह से वातानुकूलित हैं. ऐसे में यह अस्पताल सुविधाओं के दृष्टिकोण से केवल जिले का ही नहीं, राज्य का भी नाम रौशन कर रहा है.
कैंपस है इको फ्रेंडली
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का कैंपस साफ-सुथरा और पूरी तरह से इको फ्रेंडली बनाया गया है. यहां मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए बेहतरीन इंतजाम किये गये है. कैंपस में जल संरक्षण के लिए भी अलग से इंतजाम किये गए है. वहीं, अस्पताल का शौचालय काफी साफ-सुथरा है.
इलाज की सुविधा है मुफ्त
इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त में किया जाता है. सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का लाभ यहां मरीजों को कफी आसानी से मिल जाता है. अस्पताल की एक यह खासियत यह है कि यदि यहां किसी मरीज का इलाज होता है तो उसे इलाज के बाद मुफ्त में एम्बुलेंस से घर पहुंचाया जाता है.
![कैमूर का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4469263_kaimurpic.jpg)
'अस्पताल को प्रचार प्रसार की है जरूरत'
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. एस लाल ने बताया कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि क्षेत्र में इस अस्पताल का प्रचार प्रसार करें. साथ ही, लोगों में जागरूकता जगाएं कि वे यहां बहुत आसानी से अपना इलाज करवा सकते हैं. यहां सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है. उन्होंने बताया कि वॉर्ड और ऑपरेशन थियेटर पूरी तरह से वातानुकूलित है. यहां ऑपरेशन भी नई विधि से की जाती है.