कैमूर: जिले के चांद थानाक्षेत्र अंतर्गत अइलाह पटनवा में जिवीका कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर का कुएं से शव बरामद हुआ है. शव की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान भरारी कला निवासी गंगा साह के 35 वर्षीय पुत्र गुरु दयाल साह के रूप में हुई है.
कुएं से युवक का शव बरामद
उक्त मामले में मृतक के परिजनों की ओर से अज्ञात के खिलाफ गुरुवार की शाम थाने में आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बुधवार की रात भरारी कला के चौकीदार ने फोन कर सूचना दी कि गांव का एक युवक अभी तक घर वापस नहीं आया है. उसके परिजनों की ओर से खोजबीन की जा रही है. चौकीदार की ओर से उपलब्ध कराये गए युवक के नंबर पर थानाध्यक्ष ने फोन किया. लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. वहीं, गश्ती के दौरान सुबह मुख्य सड़क के पास युवक की बाइक दिखी. जिस पर मृतक का नाम गुरु दयाल गुप्ता लिखा हुआ था. इसके आधार पर तत्काल परिजनों को सूचना दी गई. जिसके बाद यह घटनास्थल पर पहुंचे और कुएं में खोजबीन की जाने लगी. लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से उक्त युवक का शव बरामद हुआ.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
जांच पड़ताल के दौरान मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं दिखा है. उसके जेब में पर्स, मोबाइल और गले में सोने की चेन मौजूद थी. जिस कारण यह हत्या प्रतीत नहीं हो रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, देर शाम मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है. उक्त मामले में पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.