कैमूर: बिहार सरकार का कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लोगों को नई-नई जानकारी दे रही है. शहर के हर चौक चौराहों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. लोग अच्छी तरह से गाइडलाइन का पालन करें घर पर रहे और सुरक्षित रहें ताकि कोरोना की चैन को तोड़ा जा सकें. लेकिन लोग कहां मान रहे हैं, सरकार की गाइडलाइन को ताक पर रखकर गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कैमूरः 'भगवान भरोसे' थी जिंदगी, मंदिर हुआ बंद तो रोजी-रोटी का संकट
पुलिस ने करवाई उठक-बैठक
ऐसा ही एक मामला कैमूर जिले के भभुआ में देखने को मिला. जहां पुलिस शहर के पटेल चौक पर ड्यूटी में तैनात थी, इतने में ही पुलिस ने तिलक लेकर जाते हुए एक साथ 20 लोगों को देखा. कोरोना महामारी में ये लोग गाड़ी में खचाखच भरे हुए थे.
लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा
पुलिस सभी लोगों को गाड़ी से उतरवाकर बीच सड़क पर ही लोगों को गाइडलाइन का पाठ पढ़ाया और कान पकड़कर उठक बैठक करवाने लगी. जिसमें लोगों ने कहा कि अब गाइडलाइन का भूल से भी उल्लंघन नहीं करेंगे. वहीं, ड्यूटी पर मौजूद भभुआ सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन पूरे बिहार में जारी कर दी गई है कि शादी में सिर्फ 20 लोग ही शामिल होंगे. इसके बावजूद भी लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.