कैमूर, (रामगढ़): कोरोना महामारी पूरे देश और राज्य में काफी तेजी से फैल रहा है. जिले में भी कोरोना बेकाबू हो गया है. कोरोना के दस्तक से जिलेवासियों में भय का माहौल है. शहरों और गांवों में सन्नाटा पसरा है. इसी को देखते हुए रामगढ़ थानाअध्यक्ष कुमार ऋषि राज ने शनिवार की शाम बाजार में अपने दल बल के साथ पूरे बाजार में फ्लैग मार्च किया.
ये भी पढ़ें.. दिल्ली के बाद दरभंगा में भी ऐसी अकड़! मास्क के लिए पुलिसकर्मी ने टोका तो आग बबूला हो गए पतिदेव
थानाअध्यक्ष ने लोगों से की अपील
रामगढ़ थानाअध्यक्ष ने फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक किया. वहीं, कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि बेवजह घर लोग बाहर ना निकलें. अन्यथा 6:00 बजे के बाद बाजार में बिना वजह पाए जाने पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.. पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
बेवजह घर से बाहर ना निकलें
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार भी लगातार प्रखंड वासियों से अपील कर रहे हैं कि कोविड-19 से लड़ने के लिए घर में ही रहना अच्छा होगा. बेवजह घर से बाहर ना निकलें, बाहर कोई आवश्यक कार्य हो तो मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें.