कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूरब पोखरे पर स्थित शंकर भगवान के मंदिर पर स्थानीय जुआरियों का जमावड़ा लगा हुआ था. इससे परेशान ग्रामीणों ने चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
तीन लोग गिरफ्तार
इन गिरफ्तार लोगों में भरत केसरी के पुत्र आशीष केसरी, भुलई राम के पुत्र कांता राम और नारायण सेठ के पुत्र भगवान सेठ सभी ग्राम हाटा, थाना चैनपुर के निवासी बताए गए हैं. इस मौके पर एक ताश की गड्डी और पैसा भी बरामद किया गया है.
कई जुआरी मौके से फरार
इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि रविवार की शाम हाटा गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी कि मंदिर पर प्रतिदिन जुआरियों का जमावड़ा लग रहा है. इस दौरान पुलिस ने पाया कि मंदिर में जुआ खेला जा रहा है गाली-गलौज और शराब का भी उपयोग हो रहा है. इस कारण मंदिर में पूजा करने वाली महिलाओं को परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं.इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने छापेमारी की, जहां से कुछ जुआरी मौके से भागने में कामयाब हो गए.