कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग मामलों में सात अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो माह पहले ग्राम चंदा मध्य विद्यालय से एमडीपीई पाइप, ज्वॉइंटर मशीन और पाइप काटने वाली मशीन की चोरी हो गई थी. इस संबंध में चांद थाना कांड संख्या 117/20 अंकित किया गया था.
बाइक सवार अपराधी गिरफ्तार
इस मामले को लेकर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सौखरा साईं बाबा मंदिर के पास मेन रोड पर तीन लोगों को काले रंग के बाइक पर सवार होकर जाते हुए देखा गया. वहीं पुलिस ने छापेमारी करते हुए इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों का नाम मुल्तान अंसारी का पुत्र सदीक अंसारी उर्फ भोला अंसारी ग्राम चंदा, स्वर्गीय सुधू राम का पुत्र मनु राम ग्राम सेहा और शिवमुरत राम का पुत्र राजेश राम ग्राम सेहा तीनों थाना चांद और शिवमुरत सिंह का पुत्र कमलेश सिंह ग्राम कोईनदी थाना चैनपुर जिला कैमूर निवासी हैं. इसके पास से एमडीपीई पाइप ज्वॉइंटर मशीन और पाइप काटने वाली मशीन को बरामद किया गया है.
48 बंडल तेंदू का पत्ता बरामद
दूसरा मामला तीन अगस्त की रात की है, जहां रात के 2:30 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्करों के माध्यम से एक पिकअप गाड़ी पर तेंदू का पत्ता लादकर ले जाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चांद थाना की पुलिस के माध्यम से पिकअप गाड़ी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR44 H 3806 को पकड़ लिया गया. इस पर से कुल 48 बंडल तेंदुए के पत्ते को बरामद किया गया. वहीं पिकअप गाड़ी में बैठे टेंगर पटेल के पुत्र बबलू पटेल गांव बड़की ओढहियाॅ देही, सुनील कुमार चौधरी ग्राम मंझुई और अनिल कुमार को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में चांद थाना कांड संख्या 118/20 अंकित किया गया हैं. वहीं गिरफ्तार सभी आरोपियों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.