कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों कोरोना संक्रमितों के कुल छह मामले सामने आए हैं. इन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया है. इस केस के बाद न चैनपुर थाने को सील किया गया और न ही उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
जिले में सोमवार की दोपहर चैनपुर थाने में विभिन्न मामलों को लेकर फरियादियों की काफी भीड़ देखी गई. इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहें. वहीं इस दौरान किसी भी फरियादियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग नहीं देखा गया.
थाना परिसर में लगी भीड़
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि थाने में आने वाले फरियादियों के मामले के निपटारे के लिए मुख्य गेट पर ही उनसे आवेदन ले लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गश्ती कर रही पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजकर मामले का निपटारा करवाया जाएगा. इससे लोग थाना के अंदर प्रवेश न करें और संक्रमण से बचे रहें. इन सब के बावजूद भी सोमवार थाना परिसर में अच्छी खासी भीड़ देखी गई.
बैनर लगाने का निर्देश
इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि चैनपुर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि थाने में लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित करें. इसके साथ ही मुख्य गेट पर कोरोना संक्रमित से संबंधित बैनर भी लगाया जाए, जिससे लोग संक्रमित एरिया से अवगत हो सकें.