कैमूर: जिले में रामनवमी तथा रमजान को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें ये तय हुआ कि इस रामनवमी के अवसर पर दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा आयोजित किया जाएगा. वहीं रमजान में आम लोग घर से ही नमाज अदा करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः मुंगेरः भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में डकैती, कई यात्री और पुलिसकर्मी घायल
गाइडलाइन का अनुपालन जरुरी
बैठक में ये भी तय हुआ कि रमजान महीने में मस्जिदों में सिर्फ मस्जिद समिति ही नमाज अदा करेगी. वहीं शेष लोग घरों से ही नमाज अदा करेंगे. रामनवमी, नवरात्र, तथा रमजान महीने के त्योहार में कोविड के गाइडलाइन का अनुपालन जरूरी है. सभी त्योहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना सेकेंड वेव @पटना: 1 सप्ताह में अब तक 56 की मौत
उल्लंघन करने वाले पर होगी कार्रवाई
त्योहारों को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी. इस बैठक में एसडीएम जनमेजय शुक्ला, डीसीएलआर एहसास अहमद, बीडीओ शशिकांत शर्मा, सीओ तारा प्रकाश, थानाध्यक्ष रामानंद मंडल, कमलेश सिंह, अजय सिंह, सिटी मैनेजर इसराफिल अंसारी सहित अन्य शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे.