कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के रूईया गांव में अपने मुर्गी फार्म पर सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने चाकु गोदकर हत्या कर दी (murder of old man in kaimur). वहीं, हत्या के बाद शव को पानी के गड्ढे में फेंक दिया गया. शव मिलने के बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
ये भी पढ़ें- मुंबई से कमाकर कैमूर अपने घर लौट रहा था व्यक्ति, बीच रास्ते में अपराधियों ने मार दी गोली
मुर्गी फॉर्म में सोए वृद्ध की हत्या: मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के निवासी शालीक बिंद (60 वर्ष) अपने गांव के ही बगल में अपने मुर्गी फार्म पर शनिवार की देर रात खाना खाकर सोए हुए थे. सुबह जब उनके पुत्र हरि बिन्द अपने मुर्गी फार्म पर पहुंचा, तो देखा कि एक छोटे से पानी के गड्ढे में पिता मृत अवस्था में पड़े हुए हैं. इसके बाद इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की काफी संख्या भीड़ इकट्ठा हो गई.
पानी भरे गड्ढे से शव बरामद: घटना की सूचना मिलते ही छांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गजानंद यादव पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस के द्वारा शव को बरामद कर दुर्गावती थाने लाया. जहां पर आगे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. वहीं पुलिस ने मौके से एक खून लगी हुई खन्ती बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.