कैमूरः बिहार के कैमूर जिले में एएनएम (Auxiliary Nurse Midwifery) दीदियों को नौ माह से वेतन नहीं मिला. दुर्गा पूजा, दीपावली के बाद छठ पूजा बिना वेतन के गुजर रहा है. वेतन की मांग पर स्वास्थ्य विभाग के इन कर्मियों को हर आश्वासन देकर अधिकारी पल्ला झारते रहे हैं. इस नाराज एएनएम दीदियों ने सिविल सर्जन ऑफिस के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया है. वे अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर जा रही हैं.
इन्हें भी पढ़ें- नदी, तालाब और जल क्षेत्र के आस-पास ही क्यों की जाती है छठ पूजा, यहां पढ़ें पूरी कहानी
एएनएम मंती कुमारी ने बताया कि हमलोगों का 9 माह से मानदेय (वेतन) नहीं मिला है. कैमूर जिला चिकित्सा पदाधिकारी को हमलोगों आखरी बार आवेदन दिये हैं. अगर अब भी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो सीएस कार्यालय के पास ही भूख हड़ताल कर धरना-प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने ने आगे बताया की हम लोगों को वेतन के लिए बार लिखित एंव मौखिक अनुरोध पूर्व एंव वर्तमान चिकित्सा पदाधिकारी रामपुर से कर चुके हैं.
मंती कुमारी ने आगे बताया हमलोग आर्थिक तंगी के कारण परेशान होकर दो बार कैमूर सिविल सर्जन को भी आवेदन दे चुके हैं. इसके बाद भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ. इससे पहले सिविल सर्जन के द्वारा कहा गया था कि दशहरा में आपके वेतन का भुगतान हो जाएगा लेकिन नहीं हुआ. उसके बाद उनके द्वारा कहा गया की दीपावली में हर हाल में वेतन भुगतान किया जाएगा. आप लोग कार्य पर लौट जाएं. हमलोग सीएस की बात मानकर कार्य करने लगे. लेकिन आजतक कुछ नहीं हुआ.
इन्हें भी पढ़ें- जमुई: सड़क दुर्घटना में CRPF जवान घायल, एक व्यक्ति की मौत
एएनएम ने बताया कि हम लोग सीएस के निर्देश पर कोरोना जैसी महामारी में भी डट कर कार्य करते रहे. रविवार हो या त्योहार हम लोगों ने कार्य किया. अब छठ पर्व आ रहा है और ऐसे में वेतन भुगतान नहीं होने से हम सभी परेशान हैं. हम सभी की स्थिति दयनीय हो गई है, हम लोग मानसिक दबाव में हैं. इसलिए हम लोग आज विवश हो कर कैमूर जिला चिकित्सा पदाधिकारी को पुनः आवेदन देकर उनके कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर जा रहे हैं.