कैमूर-(भभुआ): बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री (Former Agriculture Minister Sudhakar Singh) सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने कैमूर में किसान पंचायत के दौरान ट्रैक्टर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार बिहार को किसान को मजदूर बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार किसान के बेटा अंग्रेजी में बोलने पर सरकार खुश होकर शाबाशी देंगे, लेकिन यहां तो सीएम साहब नाराज हो गये.
ये भी पढ़ें : Kisan Samagam: अंग्रेजी बोलने पर CM से डांट खाने वाले किसान, जानिए कौन हैं अमित कुमार
किसान को नहीं पार्टी कार्रकर्ता को को बुलाये: किसान महापंचायत को लेकर ट्रैक्टर रैली और किसान सम्मेलन में पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा की चौथा कृषि रोड में बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बिहार के किसानों से सलाह लेंगे. कृषि रोड मैप कैसा बनेगा. कृषि पर सलाह लेने के लिए वैसे लोगों को बुलाया गया जो या तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता थे या फिर सरकार के किसी दबाव में रहने वाले कुछ किसान. वैसे लोगों को सभागार में बुला लिया गया.
कैसे बिहार का किसान अंग्रेजी बोल सकता है: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा की कृषि पर सलाह देने के लिए जिसमें कुछ नकली किसानों को भी किसान बनाकर बुलाया गया था. लेकिन नकली किसान भी तो किसान का बेटा था. जब वह अंग्रेजी में बोलने लगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुरा लग गया. कैसे बिहार का किसान अंग्रेजी बोल सकता है. जहां सभी लोग खुश होते हैं तो सरकार नाराज हो गए.
"सीएम नीतीश कुमार को लगा होगा कि हमने तो बिहार के सभी स्कूल कॉलेज को बर्बाद कर दिया है. तो उसमें तो कोई पढ़ते लिखते तो हैं नहीं पर यह कैसे अंग्रेजी बोलने लगा. शायद इसीलिए इनको नाराजगी हुआ होगा. मुख्यमंत्री साहब बिहार के सभी लोगों किसान को मजदूर बनाना चाहते हैं." -सुधाकर सिंह,पूर्व कृषि मंत्री बिहार सरकार