कैमूर (भभुआ): बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में राजनीति की सरगर्मी प्रत्येक दिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को जिला मुख्यालय भभुआ में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार की शव यात्रा निकाली. विरोध स्वरूप निकाले गए इस शव यात्रा को श्मशान घट पर ले जाकर जलाया गया.
एनडीए की शव यात्रा
आरजेपी (सत्य) के कार्यकर्ताओं का कहना था कि बिहार में एनडीए की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसी दमनकारी नीतीयों के कारण जनता त्रस्त हो चुकी है. इसलिए आज हमारी पार्टी ने बिहार के सभी जिला मुख्यालय में एनडीए की शव यात्रा निकाली है.
सरकार के खिलाफ आक्रोश
शवयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार के विरोध में नारे भी लगाए और सरकार के खिलाफ अपने आक्रोश को भी व्यक्त किया. बता दें इस महीने के अंत तक राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है.
इसलिए जिला मुख्यालय में आज कल कोरोना महामारी के बावजूद राजनीतिक दलों के विभिन्न प्रदर्शन भी सीमित संख्या के साथ आयोजित होने लगे हैं. आने वाले समय में बिहार की राजनीति किस करवट बैठेगी, यह तो समय के गर्भ में है. लेकिन हरेक छोटे-बड़े दल अपनी रणनीति को साधने में लग गए हैं.