कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में मत्स्यजीवी संघ के रामगढ़ प्रखण्ड के मंत्री को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया (Miscreants shot Fisheries Association Minister). घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घायल के मुताबिक चार की संख्या में आए बाइक सवाल अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना पडहउरा के पास की है.
ये भी पढ़ें- 300 बीघा जमीन के लिए मंत्री जमा खान की ससुराल में फायरिंग, धारदार हथियार भी चले
मत्स्यजीवी संघ के मंत्री को बदमाशों ने मारी गोली: घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. बताया जाता है कि रामगढ़ प्रखण्ड के मत्स्यजीवी संघ के मंत्री विजय मल चौधरी जब अपने तलाब घूमने पडहउरा जा रहे थे, उसी दौरान देवहालिया हाई स्कूल के पास बाइक सवार चार लोगों ने चार चक्का वाहन का गेट खोल कर गोली मार दी. जिसमें वो घायल हो गये.
रेफरल अस्पताल में कराया इलाज: घटना के बाद मत्स्य जीवी संघ के मंत्री को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया. वहीं अस्पताल के डॉक्टर का कहना था कि गोली नहीं धारदार हथियार से हमला किया गया है. गले पर जख्म है. वहीं रामगढ़ थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस के मुताबिक मंत्री से लड़की मिलने आई थी कि मेरी शादी होने वाली है. लड़की के साथ आये चार लोगों ने किसी बात पर अनबन हुई तो मंत्री पर हमला कर दिया. हालांकि मामला जांच का विषय है. पुलिस अनुसंधान में पता चल पायेगा की घटना के पीछे का कारण क्या है. मंत्री पर एक साल में दूसरी बार हमला हो चुका है. फिलहाल पुलिस मामले में की जांच में जुट गयी है.
"हम लगभग डेढ़ बजे जा रहे थे. इसी दौरान देवरिया के बगल में हाईस्कूल के पास गाड़ी रुक गई. उसी क्रम में बाइक पर सवार होकर चार लोग आए और गेट खोलकर फायरिंग कर दिया."- विजय मल चौधरी, मंत्री, मत्स्यजीवी संघ, रामगढ़
"एक्स-रे में गोली नहीं दिखा है. अब पुलिस जांच करेगी तब भी मामले का स्पष्ट पता चलेगा. किसी धारदार हथियार से भी हमला किया गया होगा. पुलि जांच करेगी."- डॉ कुमार रविशंकर, रेफल अस्पताल, रामगढ़