कैमूर: बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां सहित उनका काफिला कैमूर के जंगल में बुधवार दोपहर लगी आग के घेरे में फंस गया. जमा खां अधौरा में एक श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. हादसे से सलामत बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि मां के आशीर्वाद से आज वो जिंदा बच सके हैं.
यह भी पढ़ें- रोहतास: आगलगी की दो घटनाओं में 40 बीघे की फसल राख, 5 मकान जले, मवेशी भी झुलसे
सड़क तक फैल गई थी आग
बताया जाता है कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां जैसे ही तेलहाड़ कुंड से कुछ दूर आगे बढ़े, जंगल में लगी आग अचानक तेजी से फैलने लगी और मुख्य सड़क तक पहुंच गई. आग से सड़क के दोनों किनारे की झाड़ियां और पेड़ जलने लगे. तेज लपटें उठनें लगी. आग को देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. मंत्री की गाड़ी सहित एस्कॉर्ट में लगी गाड़ियां किसी तरह पीछे भागने का प्रयास करने लगीं. इस दौरान पीछे से भी आग उतनी ही भयावहता से मुख्य सड़क तक आने लगी. घबराहट में मंत्री और अन्य सुरक्षाकर्मी व साथ चल रहे लोगों ने किसी तरह जंगल में घुसकर अपनी जान बचाई.
"अधौरा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव में तेरहवीं में शामिल होने जा रहा था. दिन के करीब 11 बजे हम लोग तेलहाड़ कुंड से जैसे ही आगे बढ़े जंगल में लगी आग ने तेज हवा चलने के कारण भयावह रूप धारण कर लिया. सड़क पर आग की लपटें आ रही थी." - मोहम्मद जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
20-25 फीट तक उठ रहीं थी लपटें
मंत्री ने कहा "तेज हवा चलने के कारण आग की लपटें 20- 25 फीट ऊपर तक जा रही थी. अचानक आग में घिरने के कारण सभी लोग घबरा गए. हमलोगों ने पीछे भागने का प्रयास किया, मगर उस दौरान पीछे से भी आग की लपटें आ रही थी. इसके बाद गाड़ी को वहीं छोड़कर हमलोग जंगल में भागे. इसके बाद फायर बिग्रेड और स्थानीय थाने को सूचना दी गई. तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. सड़क के आसपास की आग बुझी तब हमलोग जंगल से बाहर आए."
"बड़े बुजुर्गों और मां का आशीर्वाद है कि मैं सही सलामत जिंदा हूं. नहीं तो आज की जो स्थिति थी उसमें बचना मुश्किल था. सभी लोग सुरक्षित हैं यह ऊपर वाले की मेहरबानी है." - मोहम्मद जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
यह भी पढ़ें- मुंगेर: टीका रामपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से 15 घरों में लगी आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर राख