ETV Bharat / state

कैमूर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था पर प्रवासियों का हंगामा

कैमूर के भारती क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासियों ने घटिया खाने को लेकर बवाल काटा. प्रवासियों ने कहा कि सेंटर पर किसी चीज की सुविधा नहीं है.

क्वारंटाइन
क्वारंटाइन
author img

By

Published : May 28, 2020, 12:24 AM IST

Updated : May 29, 2020, 10:08 AM IST

कैमूर: रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के बंदीपुर में भारती क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासियों ने जमकर हंगामा किया. प्रवासियों ने घटिया खाना खिलाने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया.

घटिया खाना खिलाया जा रहा: प्रवासी
सेंटर पर रह रहे प्रवासियों ने बताया कि उन्हें मेन्यू के अनुसार खाना मिलना तो दूर की बात है. जैसे-तैसे घटिया खाना दिया जाता है. इसकी शिकायत कई बार बीडीओ और सीओ से की गई, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए हंगामा किया गया है. प्रवासियों ने बताया कि सेंटर पर न तो ढंग का शौचालय है और न ही उन्हें मच्छरदानी मिली है. ऐसे में उन्हें काफी परेशानी होती है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में हंगामा

दवा तक की सुविधा नहीं
प्रवासियों ने यह भी आरोप लगाया है कि तबीयत खराब होने पर उन्हें दवा तक उपलब्ध नहीं कराई जाती है. उन्होंने बताया कि सेंटर पर मौजूद पदाधिकारी कहते हैं कि बीडीओ साहब की तबीयत खराब है वो अपना इलाज कराएंगे की तुम लोगों का.

पेश है रिपोर्ट

सेंटर पर नहीं कोई दिक्कत: अधिकारी
इस मामले में रामगढ़ के अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार ने कहा कि इस सेंटर पर सिर्फ लोग विरोध कर रहे हैं. बाकी कहीं कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने बताया कि पेपर की कटिंग कहीं से प्रवासियों को मिल गई, जिसको पढ़कर सुविधा को लेकर विरोध करने लगे.

कैमूर: रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के बंदीपुर में भारती क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासियों ने जमकर हंगामा किया. प्रवासियों ने घटिया खाना खिलाने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया.

घटिया खाना खिलाया जा रहा: प्रवासी
सेंटर पर रह रहे प्रवासियों ने बताया कि उन्हें मेन्यू के अनुसार खाना मिलना तो दूर की बात है. जैसे-तैसे घटिया खाना दिया जाता है. इसकी शिकायत कई बार बीडीओ और सीओ से की गई, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए हंगामा किया गया है. प्रवासियों ने बताया कि सेंटर पर न तो ढंग का शौचालय है और न ही उन्हें मच्छरदानी मिली है. ऐसे में उन्हें काफी परेशानी होती है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में हंगामा

दवा तक की सुविधा नहीं
प्रवासियों ने यह भी आरोप लगाया है कि तबीयत खराब होने पर उन्हें दवा तक उपलब्ध नहीं कराई जाती है. उन्होंने बताया कि सेंटर पर मौजूद पदाधिकारी कहते हैं कि बीडीओ साहब की तबीयत खराब है वो अपना इलाज कराएंगे की तुम लोगों का.

पेश है रिपोर्ट

सेंटर पर नहीं कोई दिक्कत: अधिकारी
इस मामले में रामगढ़ के अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार ने कहा कि इस सेंटर पर सिर्फ लोग विरोध कर रहे हैं. बाकी कहीं कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने बताया कि पेपर की कटिंग कहीं से प्रवासियों को मिल गई, जिसको पढ़कर सुविधा को लेकर विरोध करने लगे.

Last Updated : May 29, 2020, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.