कैमूर: जिले के चैनपुर: प्रखंड क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के लिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिए शिविर लगाया गया. ये कार्य मंगलवार के दोपहर डीसीएलआर एहसान अहमद के निगरानी में शिविर के माध्यम से किया गया. इसमें सिर्फ वैसे प्रवासी मजदूर जिनका बैंक में खाता उपलब्ध नहीं है, उनका खाता खोलने का कार्य किया जा रहा है.
एबीपीएम के वे बताया कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से राज्य के बाहर से आए प्रवासी मजदूरों का जिनका बैंक में खाता उपलब्ध नहीं है, उनका खाता खोलने का कार्य किया जा रहा है.सुबह 11:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक 15 लोगों का खाता खोला जा चुका है. प्रत्येक प्रवासियों से खाता खोलने के लिए 100 रुपए लिए जा रहा हैं, जो उनके खाते में जमा रहेगा. इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने का सबसे बड़ा लाभ ये है कि इसमें खाता खोलने का कार्य पेपर लेस है. इसमें किसी भी तरह की कोई भी कागजात देने की जरूरत नहीं है. आधार कार्ड की स्कैनिंग कर हाथों हाथ खाता खोला जा रहा है. उन्हें पासबुक के स्थान पर एक डिजिटल कार्ड दिया जा रहा है.
'शिविर लगाकर खाता खुलवाया जा रहा है'
इस संबंध में डीसीएलआर एहसान अहमद और चैनपुर के बीडीओ राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्य के बाहर से आने वाले करीब 200 प्रवासी मजदूरों का बैंक में खाता उपलब्ध नहीं था, जिन्हें आपदा प्रबंधन के तहत सरकार के तरफ से दी जा रही सहायता राशि दिलवाने के लिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता शिविर लगाकर खुलवाया जा रहा है, जिससे उन्हें सरकार के के तरफ से दी जा रही सहयोग राशि का भुगतान उस खाते के माध्यम से किया जा सके.