कैमूर (भभुआ):- बिहार के कैमूर में एक विवाहिता का शव (Crime in Kaimur) मिला है. भभुआ के वार्ड-2 के बंद कमरे में पंखे से लटकता हुआ महिला का शव पाया गया. घटना के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक भभुआ वार्ड नम्बर 2 निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री और राजेन्द्र सिंह की पत्नी पूजा देवी बताई जा रही है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजकर, मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- शिवहर में बागमती नदी से महिला का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान
'लगभग 2 साल से इसका पति से अनबन चल रहा था. जिसके बाद पूजा मायके में ही रह रही थी. आज बंद कमरे में पंखे से दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी. शव पंखे से लटका मिला. अभी यह बहुत नशा करती थी. इसका पति से अनबन था. हस्बैंड चाहता था कि मेरे साथ रहे, लेकिन वो उसके साथ नहीं रहना चाहती थी. हमलोग समझाए थे, कि तुम्हारी दूसरी शादी करा देंगे, लेकिन ये बहुत मानसिक तनाव में रहती थी. घटना कब और कैसे हुई, इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई. घर के किसी सदस्य ने यह होते नहीं देख पाया था.' - अभिषेक पटेल, मृतका का भाई
विवाहिता का मिला शव: विवाहिता का शव मिलने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का खिड़की और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. उसके बाद पंखे से लटकता हुआ शव को नीचे उतारा गया. पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम करा कर शव को घर वालों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP