कैमूरः बिहार के कैमूर में रविवार को सिलौटा कॉलोनी में एक 60 वर्षीय व्यक्ति (man died during painting house in kaimur) की छत से गिरकर मौत हो गई. मृतक सोनहन थाना क्षेत्र (sonhan police station) के सिलौटा गांव निवासी राम जी बिन्द हैं, जो अपने घर की छत पेंट कर रहे थे. इसी दौरान वो छत से गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः गया: आईआईटीयन की संदिग्ध हालत में छत से गिरकर मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
छत से गिर के मौतः घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. वहीं सूचना के बाद भभुआ जिला पार्षद, विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने क्रिया क्रम के लिए परिवार का सहयोग भी किया. जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह ने बताया कि रामजी बिंद रवन गांव के रहने वाले थे, जिनका सिलौटा कॉलनी में भी घर है जो आज घर को पेंट कर रहे थे इसी दौरान छत से गिर गए. जहां नीचे पत्थर होने की वजह से उनको गंभीर चोट आई थी. इस कारण उनकी मृत्यु हो गई.
"रामजी बिंद रवन गांव के रहने वाले थे, वो सिलौटा कॉलनी में अपने घर की छत पर पेंट कर रहे थे. इसी दौरान वह गिर गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया"- विकास सिंह, जिला पार्षद
ये भी पढ़ेंः छत से गिरने पर नवविवाहिता की संदिग्ध मौत.. हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस