कैमूर: जिले गर्रा गांव के लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. साथ ही सड़क पर साल भर जमजमाव की स्थिति बनी रहती है. जिससे ग्रामीणों को प्रतिदिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
जल जमाव से लोग परेशान
सड़क के क्षतिग्रस्त होने के चलते आए दिन किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है. कई बार बाइक सवार भी धीमी रफ्तार में होने पर भी जमाव और फिसलन के कारण गिरकर घायल हो चुके हैं. लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी ने अबतक सड़क की मरम्मती की जिम्मेदारी नहीं उठायी है.
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस बाबत कई बार अधिकारियों और पदाधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं, गुहार लगाकर थक चुके हैं. किसी ने भी इस मामले का संज्ञान नहीं लिया. वहीं, मामले पर पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि पंचायत के हर गांव में गली-नली योजना के तहत कार्य किया गया है. अगर कहीं भी सड़क या नाली टूट गई है तो उसकी जल्द मरम्मती करा दी जाएगी.