कैमूर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन 4 लागू है. इस बीच जिले में सात निश्चय योजना के तहत काम भी किया जा रहा है. इन योजनाओं को चालू रखने के लिए सरकार ने अनुमति दे दी थी. इस बारे में डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि प्रखंड और पंचायत स्तर पर चल रहे सात निश्चय योजना को सरकार के आदेश के बाद जारी रखा गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
लोकल मजदूरों से ली जा रही मदद
डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत सचिव को यह आदेश जारी किया गया है कि सात निश्चय योजना में लोकल मजदूरों का अधिक से अधिक प्रयोग करें. और उन्हें प्राथमिकता दें. डीएम ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन कर योजना का काम चालू है. योजना में लोकल मजदूरों का अधिक से अधिक प्रयोग हो रहा है ताकि स्थानीय मजदूरों को रोजगार भी मिल सके और योजना का काम भी संचालित रहें.
योजना में लगे वाहनों को दिया जा रहा पास
डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि योजना के किसी काम में यदि वाहन की जरूरत पड़ती है तो प्रखंड स्तर से वाहन को पास उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ वैसे वाहन को ही पास दिया जाएगा जिनका कनेक्शन योजना में चल रहें कार्य से है. वहीं, डीएम ने यह सख्त आदेश जारी किया है कि योजना का काम सरकारी गाइडलाइन्स को पालन करते हुए किया जाएगा.