कैमूर: जिले के रामगढ़ प्रखंड में सड़क निर्माण को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. यहां प्रखंड मुख्यालय से उत्तर दिशा में जीबी कॉलेज के पीछे से बड़ौरा रोड में जाने को लेकर बन रही सड़क के काम को अधूरा छोड़ दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: कार को बोलेरो ने पीछे से मारी टक्कर, महिला गंभीर रूप से जख्मी
सड़क का नहीं हो रहा कालीकरण
बता दें कि इस सड़क का निर्माण हुए आठ माह से अधिक समय बीत गया. लेकिन सड़क का कालीकरण आज तक नहीं हो सका. जिस कारण सड़क पर बिछाई गई गिट्टी उखड़कर तीतर-बितर हो रही है. लोगों को सड़क पर पैदल चलने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है. जबकि संवेदक द्वारा दो माह में ही सड़क का कालीकरण करने की बात बताई गई थी. बताया तो यह जा रहा है कि संपूर्ण कार्य की राशि संवेदक ने निकाल ली है लेकिन काम नहीं करवाया है.
लोग कहते हैं - इससे भली तो कच्ची सड़क ही थी
सड़क के पास के ही मुहल्ले के रहनेवाले पिंटू गुप्ता, संजय कुशवाहा, अरविंद पाण्डेय, रामबचन मिस्त्री, प्रमोद सिंह, हीरा यादव, तथा लोकनाथ सिंह आदि लोगों की माने तो कई बार सड़क के कालीकरण करने के लिए संवेदक को फोन किया गया. लेकिन वे फोन ही नहीं उठाते. सड़क निर्माण की एजेंसी के साथ साथ विभाग के अधिकारी भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करना चाह रहे हैं. जिससे लोगों में आक्रोश का भाव है.