कैमूर: जिला पुलिस ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए जवान ने पर्सनल लोन चुकाने के लिए खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. जिसके बाद पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया.
पत्नी ने कराई थी एफआईआर
एसपी दिलनवाज अहमद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार किया गया सीआरपीएफ जवान राजदेव कुमार गुप्ता आंध्र प्रदेश में पोस्टेड है. एसपी ने बताया कि जवान की पत्नी नंदिनी कुमारी ने नुआंव थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. उसने बताया था कि मायके छोड़ने के दौरान हथियारबंद स्कार्पियो सवार अपराधियों ने मेरे पति का अपहरण कर लिया.
कैंप से गायब चल रहा था जवान
एसपी ने बताया कि मामले की छानबीन के लिए एक टीम गठित की गई थी. वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू किया गया. जिसके बाद जानकारी मिली की सीआरपीएफ जवान 1 माह पूर्व अपने आंध्र प्रदेश कैंप से फरार था. कैंप की ओर से जवान के मिसिंग होने की सूचना प्रसारित की गई थी. जवान वापस अपने घर लौटता है और झूठी अपहरण की झूठी साजिश रचता है. एसपी ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया और मामले की तफ्तीश शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे पटना से मोहनिया आते वक्त गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी के संपर्क में था जवान
एसपी ने बताया कि सीआरपीएफ जवान ने अपने पिता से 6 लाख रूपये फिरौती की मांग की थी. पुलिस को घटना की जानकारी देने के लिए मना किया था. एसपी ने बताया कि जब जवान की पत्नी का मोबाइल चेक किया गया. तो पता चला कि सीआरपीएफ जवान लगातार अपनी पत्नी के संपर्क में था.