कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक साल में पैसे डबल करने के नाम पर 1 करोड़ 8 लाख रुपये की ठगी (Fraud) करने वाले आरोपी को दबोच लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पूर्वी चम्पारण निवासी राकेश कुमार श्रीवास्तव के रूप में की गई है. पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल से पकड़ा. उसने रुपये डबल करने के नाम पर बिहार के एक व्यवसाई से ठगी की थी. पीड़ित की शिकायत पर ही उसकी गिरफ्तार हुई है. आरोपी ने कई और लोगों को भी अपना शिकार बनाया है.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में ट्रस्ट बनाकर 137 करोड़ की ठगी, 60 हजार महिलाओं से ऐंठ लिए पैसे
पुलिस ने बताया कि आरोपी राकेश कुमार नेक्सस एलईडी कंपनी (Nexus LED Company) से एक कंपनी बनायी थी. इसके मार्फत मछली का बड़ा कारोबार दिखाकर वह पैसों की ठगी करता था. एक साल पूर्व भभुआ के वार्ड नं-6 निवासी संतोष कुमार सिंह से 1 करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी की गई थी. इसमें से 32 लाख रुपये लौट दिये थे.
संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पटना में उनका शॉपिंग मॉल था. जहां वे अपने एक मित्र के जरिए आरोपी ठग राकेश कुमार श्रीवास्तव से मिले. राकेश ने नेक्सस के नाम से एक एलईडी टीवी कंपनी खोल रखी थी. राकेश ने कोलकाता में 500 बीघा में मछली का कारोबार दिखाकर जाली कागजात बनवा लिये. इसके जरिये उसने ठगी करने की साजिश रची.
ये भी पढ़ें: भिखारी के वेष में आया ठग, 'लीला' सुनकर आप भी हो जाएंगे सावधान!
राकेश ने पहले 6 माह में पैसे डबल करने का लालच दिया. उसके बाद समय एक साल कर दिया. संतोष उसके झांसे में आ गये और 1 करोड़ 40 लाख रुपये निवेश कर दिये. ठग राकेश ने 32 लाख रुपये तो लौटा दिये लेकिन बाकी पैसे देने को लेकर बहाने बनाने लगा. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने 2% ब्याज पर पैसे लेकर कारोबार में लगाए थे. पैसे डूबने के चलते पटना स्थित उनका शॉपिंग मॉल भी बंद हो गया. पीड़ित व्यवसायी ने इस मामले की शिकायत लेकर भभुआ थाने पहुंचे लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया.
इसके बाद पीड़ित संतोष ने इसकी शिकायत डीएसपी से भी की लेकिन 6 माह तक मामला दर्ज नहीं किया गया. पटना में वरीय अधिकारियों से शिकायत के बाद एसपी कैमूर की पहल पर मामला दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी राकेश कुमार श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की गई.
बता दें कि आरोपी वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रह रहा था. बताया जाता है कि उसने पटना में कई और लोगों को भी ठगा है.