ETV Bharat / state

Kaimur News: हैमरहेड मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र सिंह ने दांत से उठाया 165 किलो वजन, बनाया 9वां वर्ल्ड रिकॉर्ड - नेताजी वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक

कैमूर के रहने वाले त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान धर्मेंद्र सिंह ने अपनी दांत से 165 किलो का वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया है. नेताजी वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक (netaji world record book) में उन्होंने एक बार फिर से नाम दर्ज करवाया है. इस बार उन्होंने दांत से वजन उठाया है.

kaimur
kaimur
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 3:42 PM IST

देखें 165 किलो किस तरह दांतो से उठाया हैमरहेड मैन

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर के लाल और हैमरहेड मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र कुमार (Hammerhead Man Dharmendra Kumar) आए दिन कुछ नया रिकॉर्ड बनाते रहते हैं. हाल में ही उन्होंने कंधे पर बाइक उठाकर 100 मीटर दौड़ लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और अब उन्होंने अपने दांतो से 165 किलो वजन उठाकर एक नया ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

ये भी पढ़ें- 1 मिनट में 21 बेल तोड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, कैमूर के धर्मेंद्र का कमाल

धर्मेंद्र सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: बता दें कि हैमरहेड मैन उर्फ धर्मेंद्र कुमार 165 किलो के वजन को 10 सेकंड तक अपने दांतों से उठाकर नेताजी वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया है. यह रिकॉर्ड त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में दर्ज हुई है. अबतक धर्मेंद्र ने 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. धर्मेंद्र को लोग हैमर हेडमैन ऑफ इंडिया भी कहते हैं. धर्मेंद्र सिंह बिहार के कैमूर जिले में स्थित रामगढ़ के निवासी हैं.

दांत से उठाया 165 किलो वजन: धर्मेंद्र त्रिपुरा स्टेट राइफल्स में जवान के रूप में पदस्थ हैं. धर्मेंद्र को विशेष तौर पर ऑफिसर पोस्ट दी गई है. वे कई हैरतअंगेज कारनामों को अंजाम देकर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा चुके हैं. उन्हें इंडिया के ‘हैमर हेडमैन‘ के उपाधि से सम्मानित किया गया है. वज्र जैसा सिर होने के कारण उन्हें इस खिताब से सम्मानित किया गया है.

अनूठे रिकॉर्ड हैं धर्मेंद्र के नाम: अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रिकॉर्ड बनाने के साथ ही धर्मेंद्र सिर से नारियल तोड़ने, कच्चे बेल तोड़ने, दांत से सरिया मोड़ने, सिर से सरिया मोड़ने, स्किपिंग, बैक साइड से सरिया मोड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुके हैं. अपने हैरतअंगेज काम के कारण धर्मेंद्र खासे लोकप्रिय हो चुके हैं.

"बंगाल से लोग आए थे और 165 किलो का वजन उठाने के लिए मुझे चैलेंज किया गया था. इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए मैंने 165 किलो के वजन को दांतों से उठाकर नेता जी वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. यह सब मेरे देश वाषियों का आशीर्वाद है कि मैंने आज यह रिकॉर्ड बनाया है. अगर इसी तरह मुझे आशीर्वाद मिलता रहा तो आगे भी मैं नया विश्व रिकॉर्ड बनाता रहूंगा."- धर्मेंद्र कुमार, वर्ल्ड चैंपियन

देखें 165 किलो किस तरह दांतो से उठाया हैमरहेड मैन

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर के लाल और हैमरहेड मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र कुमार (Hammerhead Man Dharmendra Kumar) आए दिन कुछ नया रिकॉर्ड बनाते रहते हैं. हाल में ही उन्होंने कंधे पर बाइक उठाकर 100 मीटर दौड़ लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और अब उन्होंने अपने दांतो से 165 किलो वजन उठाकर एक नया ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

ये भी पढ़ें- 1 मिनट में 21 बेल तोड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, कैमूर के धर्मेंद्र का कमाल

धर्मेंद्र सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: बता दें कि हैमरहेड मैन उर्फ धर्मेंद्र कुमार 165 किलो के वजन को 10 सेकंड तक अपने दांतों से उठाकर नेताजी वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया है. यह रिकॉर्ड त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में दर्ज हुई है. अबतक धर्मेंद्र ने 9 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. धर्मेंद्र को लोग हैमर हेडमैन ऑफ इंडिया भी कहते हैं. धर्मेंद्र सिंह बिहार के कैमूर जिले में स्थित रामगढ़ के निवासी हैं.

दांत से उठाया 165 किलो वजन: धर्मेंद्र त्रिपुरा स्टेट राइफल्स में जवान के रूप में पदस्थ हैं. धर्मेंद्र को विशेष तौर पर ऑफिसर पोस्ट दी गई है. वे कई हैरतअंगेज कारनामों को अंजाम देकर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा चुके हैं. उन्हें इंडिया के ‘हैमर हेडमैन‘ के उपाधि से सम्मानित किया गया है. वज्र जैसा सिर होने के कारण उन्हें इस खिताब से सम्मानित किया गया है.

अनूठे रिकॉर्ड हैं धर्मेंद्र के नाम: अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रिकॉर्ड बनाने के साथ ही धर्मेंद्र सिर से नारियल तोड़ने, कच्चे बेल तोड़ने, दांत से सरिया मोड़ने, सिर से सरिया मोड़ने, स्किपिंग, बैक साइड से सरिया मोड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुके हैं. अपने हैरतअंगेज काम के कारण धर्मेंद्र खासे लोकप्रिय हो चुके हैं.

"बंगाल से लोग आए थे और 165 किलो का वजन उठाने के लिए मुझे चैलेंज किया गया था. इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए मैंने 165 किलो के वजन को दांतों से उठाकर नेता जी वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. यह सब मेरे देश वाषियों का आशीर्वाद है कि मैंने आज यह रिकॉर्ड बनाया है. अगर इसी तरह मुझे आशीर्वाद मिलता रहा तो आगे भी मैं नया विश्व रिकॉर्ड बनाता रहूंगा."- धर्मेंद्र कुमार, वर्ल्ड चैंपियन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.