ETV Bharat / state

Kaimur News: कैमूर के रहने वाले मजदूर की विजयवाड़ा में मौत, शव को गांव पहुंचाकर कंपनी वाले हुए फरार - Labour Of Dhira Panchayat Died In Vijayawada

कैमूर के डिहरा पंचायत के एक मजदूर की (Kaimur Labour Died In Vijayawada)विजयवाड़ा में मौत हो गई है. विजयवाड़ा में वो एक पोल बनाने वाली प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वहीं मजदूर की मौत के बाद कंपनी वालों ने एंबुलेंस से शव को गांव पहुंचाकर फरार हो गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

विजयवाड़ा में बिहार के मजदूर की मौत
विजयवाड़ा में बिहार के मजदूर की मौत
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 8:02 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले में भभुआ थाना क्षेत्र के एक मजदूर की विजयवाड़ा में मौत हो गई है. पिछले साल छठ पूजा के दौरान डिहरा पंचायत के मचियांव गांव का निवासी विद्या राम काम के सिलसिले से विजयवाड़ा गया था. उसकी मौत विजयवाड़ा में हो गई (Labour Of Dhira Panchayat Died In Vijayawada). विद्या एक पोल बनाने वाली प्राइवेट कंपनी में काम करता था. विजयवाड़ा में वो लगभग चार महीने से काम कर रहा था. वहीं, उसकी मौत के बाद कंपनी वालों ने एंबुलेंस से शव को गांव पहुंचाकर फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में दर्दनाक हादसा: ट्रक से मार्बल उतारते समय समस्तीपुर का मजदूर घायल

बता दें कि, विद्या राम (Vidya Ram Died In Vijayawada) की शनिवार की रात को विजयवाड़ा में मृत्यु हो गई थी. कंपनी के मैनेजर ने शनिवार देर रात 2:30 बजे फोन कर परिजनों को विद्या राम की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी और उनको दवाई देकर सुला देने की बात कही थी. उसके बाद मैनेजर ने फोन काट दिया था. तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर घर वाले परेशान हो गए और उनके साथ विजयवाड़ा में मौजूद लोगों से संपर्क करने की कोशिश की. परिजन पैसों की व्यवस्था कर विजयवाड़ा जाने वाले थे.


वहीं, बुधवार की सुबह एक एंबुलेंस से विद्या राम का शव उसके घर मचियांव पहुंचाकर एंबुलेंस वापस चला गया. जिसके बाद परिजनों ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इस घटना के बाद परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- कैमूर में बच्चा चोरी मामले में अस्पताल की रिपोर्ट से उड़े परिजनों के होश, अश्विनी चौबे ने दिए जांच के आदेश

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले में भभुआ थाना क्षेत्र के एक मजदूर की विजयवाड़ा में मौत हो गई है. पिछले साल छठ पूजा के दौरान डिहरा पंचायत के मचियांव गांव का निवासी विद्या राम काम के सिलसिले से विजयवाड़ा गया था. उसकी मौत विजयवाड़ा में हो गई (Labour Of Dhira Panchayat Died In Vijayawada). विद्या एक पोल बनाने वाली प्राइवेट कंपनी में काम करता था. विजयवाड़ा में वो लगभग चार महीने से काम कर रहा था. वहीं, उसकी मौत के बाद कंपनी वालों ने एंबुलेंस से शव को गांव पहुंचाकर फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में दर्दनाक हादसा: ट्रक से मार्बल उतारते समय समस्तीपुर का मजदूर घायल

बता दें कि, विद्या राम (Vidya Ram Died In Vijayawada) की शनिवार की रात को विजयवाड़ा में मृत्यु हो गई थी. कंपनी के मैनेजर ने शनिवार देर रात 2:30 बजे फोन कर परिजनों को विद्या राम की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी और उनको दवाई देकर सुला देने की बात कही थी. उसके बाद मैनेजर ने फोन काट दिया था. तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर घर वाले परेशान हो गए और उनके साथ विजयवाड़ा में मौजूद लोगों से संपर्क करने की कोशिश की. परिजन पैसों की व्यवस्था कर विजयवाड़ा जाने वाले थे.


वहीं, बुधवार की सुबह एक एंबुलेंस से विद्या राम का शव उसके घर मचियांव पहुंचाकर एंबुलेंस वापस चला गया. जिसके बाद परिजनों ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इस घटना के बाद परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- कैमूर में बच्चा चोरी मामले में अस्पताल की रिपोर्ट से उड़े परिजनों के होश, अश्विनी चौबे ने दिए जांच के आदेश

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.