कैमूर(भभुआ): बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बिहार सरकार ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. वहीं आदेश का पालन करवाने को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. कैमूर के डीएम और एसपी लाव-लश्कर के साथ सड़क पर उतरे और निर्धारित समय के बाद खुलीं दुकानों को बंद करवाया.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
बदल गया है टाइम टेबल
आज भभुआ शहर के एकता चौक पर प्रशासन ने सभी दुकानदारों और लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही शाम 6 बजे तक दुकानों को भी बंद करवाया. वहीं कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि पहले सभी दुकानदारों को सुबह 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी. लेकिन इसमें बदलाव करते हुए बिहार सरकार ने शाम 6:00 बजे तक ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी है.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर एक्शन, 4 मॉल सील, हिरासत में प्रबंधक
मास्क चेकिंग अभियान जारी
जिले के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम को लेकर मास्क जांच अभियान लगातार जारी है. इसमें और गति लाई गई है. लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उन्हें बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायद दी जा रही है. बता दें कि अभी राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू है. प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी होगी.