कैमूर(भभुआ):10 नवंबर को होने वाले मतगणना को लेकर सभी चुनाव में लड़े अभ्यर्थियों के साथ समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएम और एसपी ने बैठक की. डीएम ने कहा कि इस बार मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की गई है. मतगणना हॉल में हर आरो के पास एक एजेंट रहेंगे. जो माक्स लगाकर ही अंदर में प्रवेश करेंगे.
मतगणना को लेकर तैयारी
डीएम ने कहा कि मतगणना हॉल में वही प्रवेश करेंगे. जिनके पास फोटो के साथ पास रहेगा. वहीं, बिना आईडी पास के मतगणना हॉल में किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं रहेगी. सभी मतगणना अभिकर्ता या प्रतिनियुक्ति अधिकारी को नाश्ता देने के लिए एक व्यक्ति को अलग से लगाया जाएगा. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि 144 धारा लगी रहेगी. मतगणना हॉल के अंदर बीड़ी पान सिगरेट और कोई ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने के लिए अनुमति नहीं रहेगी.
पुलिस जवान रहेंगे तैनात
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना हॉल के बाहर पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे और कहीं पर भी 5 से अधिक लोगों की भीड़ नहीं लगाना है. वहीं, मतगणना के दिन मोहनियां चांदनी चौक पर आने वाले सभी वाहनों को रोक दिया जाएगा. जिसके पास वाहन का पास होगा उसी को बाजार समिति आने के लिए अनुमति रहेगी. रामगढ़ से आने वाले सभी वाहन को पानापुर दसौती नहर के सड़क से एचएच-30 आरा पटना सड़क के माध्यम से मोहनिया आएंगे.