कैमूर (भभुआ): देश में बढ़ते कोरोना के नये वायरस ओमीक्रोन (Corona New Virus Omicron) को लेकर बिहार सरकार के आदेश पर सूबे के सभी जिलों को अलर्ट किया गया है. कैमूर जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट (Kaimur District Administration High Alert) पर है. ओमीक्रोन का संक्रमण जिले में ना फैले, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक और मास्क लगाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर JDU और BJP में तकरार, लगातार किया जा रहा वार-पलटवार
जिले में डीएम के आदेश पर नगर परिषद भभुआ द्वारा लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बिना मास्क लागये लोगों से 50 रुपये का फाइन वसूल कर दो मास्क दिया जा रहा है. फाइन वसूलने के पीछे मकसद है कि लोग जागरूक हों और मास्क लगाएं. लोग साफ-सफाई से रहे ताकि किसी भी महामारी से बचाव हो.
ये भी पढ़ें- धत तेरी की : बैंककर्मी को लूटने चला और बाइक का पेट्रोल हो गया खत्म, लोगों ने दबोच लिया
वहीं, भभुआ नगर परिषद के प्रभारी प्रशांत तिवारी ने बताया कि यह मास्क जांच जिला पदाधिकारी कैमूर एवं नगर परिषद पदाधिकारी के निर्देश पर लगातार किया जा रहा है ताकि ओमीक्रोन वायरस से लोगों का बचाव हो सके. यह बीमारी ज्यादा लोगों में ना फैले, लोग सुरक्षित रहें. वाहनों की भी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि ओमीक्रोन कोरोना का नया वेरिएंट है. वाहनों की जांच के पीछ वजह यह है कि बड़ी गाड़ियों में ज्यादा लोग बैठते हैं. कई लोग मास्क बी के होते हैं. जिसको देखते हुए मास्क जांच किया जा रहा है ताकि लोग मास्क लगाने के लिए जागरूक हो सकें और मास्क लगाएं.
ये भी पढ़ें- रो-रोकर बोली मां- 'मेरे नशेड़ी बेटे ने घर बर्बाद कर दिया, इसलिए जंजीर से बांधा'
ये भी पढ़ें- डबल मर्डर केस में अनंत सिंह बरी, लेकिन अभी जेल में ही रहना होगा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.