कैमूर (भभुआ): मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जिसके विरोध में जाप पार्टी के प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अनशन किया.
यह भी पढ़ें - 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव
पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामचन्द्र यादव ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. सुप्रीम कोर्ट ने इस कोविड महामारी में ज्यादा आवश्यक ना हो तो, किसी की भी गिरफ्तारी और जेल भेजने पर रोक लगा दी है. उसके बावजूद जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसका हमलोग विरोध करते हैं.
पप्पू यादव को रिहा करने की मांग
रामचन्द्र यादव ने कहा कि वर्त्तमान बिहार सरकार के राजनीतिक मतभेद की वजह से साजिश के तहत पप्पू यादव को जेल भेजा गया है. जिससे आहत होकर आज मैं अपने स्थानीय निवास पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय अनशन पर बैठा हूं. उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि पप्पू यादव को बिना शर्त रिहा किया जाए. अगर फिर भी रिहा नहीं किया गया तो, जाप पार्टी आगे आंदोलन करेगी.